जब पुलिस को इन शब्दों में दी नसीहत,सपा प्रत्याशी रूचि वीरा ने कहा अपनी औकत में रहो भाजपा का ऐजेंट बनाने की कोशिश मत करो

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो 

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश – मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रुचि वीरा के चुनावी कार्यक्रम में पहुंचना था, इससे पहले मुरादाबाद के सरकारी कालेज राजकीय इंटर कालेज में सपा की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया।

जनसभा के दौरान संगठन के नेताओं ने अपने अपने विचार रखे, इस दौरान सपा उम्मीदवार रुचि वीरा ने मुरादाबाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनसभा स्थल तक लोगों पहुंचने नहीं दे रही है, उन्होंने कहा कांग्रेस और सपा के लोग मंच तक पहुंचना चाहते हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें वहां तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं, उन्हें रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर रोका जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने भरे मंच से पुलिस को औकात में रहने की सख्त नसीहत दे डाली।

उन्होंने मंच से कहा कि मैं दो मिनट के लिए आपसे खामोश रहने की अपील करती हैं, अपनी आंखों से खुद देख रही हूं कि पूरे रास्ते में बैरिकेडिंग बैरियर लगें हुए हैं, गठबंधन के कार्यकर्ताओं को सीमाओं पर रोका गया इस, मेरी आंखों के सामने पुलिस के अधिकारी मेरे लोगों को सपा सहित कांग्रेस के लोगों को यहां से हटाने का प्रयास कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहतीं हूं तुम अपनी औकात में रहो, तुम लोगों को रोक नहीं पाओगे।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि तुम भारतीय जनता पार्टी का ऐजेंट होने का काम कर मत करो,दलाल बनने का काम मत करो,लानत है तुम्हारे ऊपर, तुम जनता के सेवक हों, तुम्हारी जिम्मेदारी है जनता की सेवा करना, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहें हो तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहें हो, उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम अपनी जगह से मत हीलो तुम्हें अगर कोई हाथ लगाएगा तो तुम्हारे साथ रुचि वीरा खड़ी हैं।


ख़बर शेयर करे -