प्यार से युवक ने किया इंकार तो युवती ने लिखा दी झूठी रिपोर्ट,इस तरह पहुची पुलिस सच्चाई तक

ख़बर शेयर करे -

यहां इश्क में नाकाम रही एक युवती ने एक युवती ने ऐसी झुठी कहानी पुलिस को सुना डाली कि पुलिस ने युवती की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन जब इस मामले की हकीकत पुलिस के सामने आईं तो पुलिस भी दंग रह गयी। दरअसल उत्तरप्रदेश के बागपत की रहने वाली एक युवती मन ही मन में एक युवक से इश्क कर बैठी।आठ महीनों तक युवती ने अपने इश्क का इजहार नहीं किया। लेकिन साल 2024 में 28 जनवरी को उसने युवक के नाम एक प्रेम पत्र लिखकर उसे एक रेस्टोरेंट में बुलाया। जहां उसने प्रेम पत्र देकर युवक से अपने इश्क का इजहार किया तो युवक भी हैरान रह गया। लेकिन युवक ने हाथों-हाथ उससे साफ तौर पर इंकार कर चिठ्ठी को फ़ाड़ दिया। जिसके बाद उक्त युवती को हर से ज्यादा गुस्सा आया। युवती ने मन ही मन युवक से बदला लेने फैसला लिया। जिसके बाद युवती बागपत कोतवाली जा पहुंची और वहां पर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी स्कूटी से बाजार किसी काम से गयी थी। इस दौरान उससे शगुन नामक युवक ने छेड़ते हुए उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि पर्स में 15000 रुपए नगद थे और ऊसका डाइविंग लाईसेंस आधार कार्ड भी उसी में था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई।इसी बीच युवती ने पुलिस को उसकी बाइक का नंबर भी बताया। पुलिस ने आर टी ओ कार्यलय की मदद से पता निकाला तो बाइक शगुन के पिता सर्वेश कुमार के नाम पर पंजीकृत थी। सर्वेश बागपत थाना क्षेत्र के बड़ी कालोनी में रहते हैं। जिसके बाद पुलिस उनके पते पर पहुंची और शगुन के बारे में जानकारी ली। शगुन उस समय घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने शगुन के पिता को सारी बात बताई और उसके आने पर उसे थाने लाने की बात कहकर चलीं गईं।शाम को जब शगुन घर पहुंचा तो उसके पिता ने उससे सारा माजरा बताया तो शगुन ने उन्हें सारी बातें बताई। जिसके बाद शगुन के पिता उसे थाने लेकर पहुंचे और शगुन ने युवती की हरकत पुलिस को बताई तो थानाध्यक्ष ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक विजय जोशी को सौंपी। जिसके बाद उप निरीक्षक सबसे पहले उस रेस्टोरेंट में पहुंचे जहां युवती ने शगुन को बुलाया था। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो शगुन की बात सही पाईं। जिसके बाद उन्होंने युवती को थाने में बुलाया और गोल गोल बातें घुमते हुए उससे पूछताछ की तो युवती अपनी बात पर अडिग रही। उन्होंने उससे उसके मोबाइल फोन के बारे में पूछा और उसका नंबर मिलाया तो फोन की घंटी बजी और फोन एक अन्य युवती ने रिसीव किया। उन्होंने उसी भी थाने बुलाया तो पता चला कि युवती ने अपना अपनी सहेली को रखने के लिए दिया था।बस उसकी सहेली फोन स्विच ऑफ करना भूल गयी और उसने फोन रिसीव कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें सारी बातें बताई। जिसके बाद युवती के पिता ने शगुन के पिता और पुलिस अधिकारियों से माफी मांगते हुए अपनी बेटी की हरकत पर अफसोस जाहिर किया ‌। वहीं युवती से लिखित में माफी नामा और रिपोर्ट को निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर मामले को सम्पात कर दिया। महिला पुलिस अधिकारी ने जमकर युवती को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की हरकत पर जेल जाने की धमकी भी दी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -