एन टी पी सी परियोजना में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा करीब छह लोगों से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यूपी के ऊंचाहार में एक युवक नियुक्ति पत्र के साथ बनठन कर एन टी पी सी परियोजना में क्लर्क की नौकरी मिलने से बेहद उत्साहित था। सोमवार को युवक सजथज कर संबंधित विभाग में पहुंचा और गेट पर तैनात सी आई एस एफ के जवान ने उसे गेट पर ही रोक दिया। इस पर युवक ने जवान को गेट पास और ज्वाइनिंग लेटर दिखाया। जिसके बाद गेट पर तैनात जवान ने हंसते हुए उसे बताया कि गेट पास और नियुक्ति पत्र दोनों ही फर्जी है। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग। क्या है पूरा मामला पूरे सठिका अयासपुर डीडी मजरे भुएमऊ के देवेंद्र कुमार,पूरे तुमधदार मजरे गोदवारा के नरेन्द्र कुमार पूरे भवन के अरुण कुमार और अर्जुन कुमार,समहिया रुस्तमपुर के दीपक कुमार पूरे पतयी मजरे बेलाभेला के अनेश कुमार ने बताया कि एक रिश्तेदार के माध्यम से करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात गोकना के रहने वाले एक युवक से हुई थी। युवकों का आरोप है कि उनसे एन टी पी सी परियोजना में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई किश्तों में 3.60 लाख रुपए लिए और फर्जी गेट पास व नियुक्ति पत्र दे दिया। मंगलवार को परियोजना के मुख्य गेट के दौरान सी आई एस एफ के जवान द्वारा गेट पास को फर्जी बताते भगा दिया गया। हकीकत पता चलने पर पीड़ित के होश उड़ गए। जिसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी है।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट