बच्चों के अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत – देखें रिपोर्ट

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

नई दिल्ली – बाल रोग चिकित्सालय में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई,फायर ब्रिगेड के कथन अनुसार इस भीषण अग्निकांड में 12 मासूम बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से सात नवजात शिशुओं की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, इसके अलावा 5 अन्य मासूम बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक वैटिलेटर पर जिंदगी और मौत की सांसें ले रहा है।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी कि शनिवार की देर रात करीब 11.35 पर पूर्वी दिल्ली स्थिति विवेक बिहार में एक नवजात शिशु केयर सेंटर में भीषण आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 9 अग्निशमन वाहनों को मौके पर रवाना कर दिया, अधिकारी ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को अस्पताल की इमारत से बाहर निकाला गया, लेकिन उपचार के दौरान सात शिशुओं की मौत हो गई,एक शिशु सहित छह और शिशुओं का एक अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आग लगने की वजह का अभी नहीं चला है पता

फायर ब्रिगेड के अधिकारी के मुताबिक शिशु अस्पताल में आग किस वजह से लगी,इसका बात का अभी तक कोई पता नहीं चला है पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इस बात की जांच पड़ताल कर रही है।

दिल्ली के शाहदरा में भी एक इमारत में देर रात लगी आग

दिल्ली में ऊंची ऊंची इमारतों में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दिल्ली की बहुत सी इमारतों में भीषण आग लगने की घटनाएं आम हो चुकी है, वहीं शाहदरा क्षेत्र के आजाद नगर वेस्ट में एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की बहुत सी गाड़ियों को वहां भेजा गया और वहां रहने वाले 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, अच्छी खबर यह है कि यह किसी तरह का जानी माल का नुक़सान नहीं हुआ है, सभी को प्रारम्भिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया,फायर ब्रिगेड के मुताबिक शनिवार और रविवार की बीच की रात में लगभग 2.39 पर सूचना मिली कि आग लगा गई है, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड हरकत में आ गया और 5 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


ख़बर शेयर करे -