समाज में एकता और अखंडता का संदेश ज़रुरी देश में बढ़ते मंदिर -मस्जिद विवाद चिंताजनक – हरमित सिंह सोढी

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली – (एम सलीम खान ब्यूरो) राष्ट्रीय एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरमित सिंह सोढी ने देश में बढ़ रहे धार्मिक विवादों पर गहरी चिंता जताई है,हरमित सिंह सोढी यहां मंच के केन्द्रीय कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कहा कि देश में मंदिर -मस्जिदो को लेकर बढ़ रहे विवादों से देश की कौमी एकता और अखंडता खंडित हो रही है, उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा चिंताजनक विषय है।

सोढी ने कहा कि हम चाहते हैं कि अब ऐसे विवादों को जड़ से खत्म किया जाए और देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाए, उन्होंने साफ किया कि जिस तरह से हीन भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है यह बेहद चिंताजनक विषय है,देश के प्राचीन स्थालो को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है और विभिन्न धर्मों के अनुयायियो की धार्मिक घातक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ऐसे मामलों का संज्ञान लेते हुए संक्रामक कदम उठाने के प्रयास करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारे देश की न्यायपालिकाओं को भी ऐसे मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उनका निराकरण करने के प्रयास करने होंगे जिससे देश में कौमी एकता और अखंडता बनी रहे, सोढी ने कहा कि जब किसी धर्म के अनुयायियों की सूफी संतों के पवित्र स्थलों पर इस तरह से हमला करने के प्रयास किए जाते हैं तो लाजमी उस धर्म के अनुयायियों को गहरा आघात पहुंचता है।

जिससे हिंसक घटनाएं शुरू हो जाती है, हमें ऐसे वक्त में बेहद सरल स्वभाव से काम लेना चाहिए, और इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि देश की कौमी एकता छिन्न-भिन्न न हो और आपसी भाईचारा एकता सद्भावना बनी रहे हैं, उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रहे धार्मिक विवादों से हमारे पड़ोसी मुल्कों में भारत के प्रति गलत संदेश जातें हैं और तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए हम सबको एक सूत्र में बंधे रहने की जरूरत है।


ख़बर शेयर करे -