24 घंटे में देशभर में कोरोना के 614 नए मामले, 7 महीनों में सबसे ज्यादा, केरल में 3 की मौत……..

ख़बर शेयर करे -

जेएन.1 ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं

भारत में कोरोना के नए मामले में 88.78 प्रतिशत केरल से। देश और दुनिया में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपडेट आंकड़े देते हुए बताया, भारत में पिछले 24 घंटों में 614 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है। इस तरह देश में सक्रिय मरीज बढ़कर 2,311 हो गए हैं। बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में केरल में 3 मरीजों की मौत हुई है।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडाविया ने कहा, ‘यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल की जा रही है। निगरानी बढ़ाना और लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। सभी अस्पतालों में हर 3 महीने में एक बार मॉक ड्रिल की जानी चाहिए। मैं राज्यों को केंद्र के पूरे समर्थन का आश्वासन देता हूं। स्वास्थ्य राजनीति का क्षेत्र नहीं है।’


ख़बर शेयर करे -