आज से मिलेंगे भारत ब्रांड चावल,5 और 10 किलो की पैकिंग में होगे उपलब्ध

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – बढ़ती मंहगाई पर काबू पाने के लिए सरकार की कोशिशें लगातार जारी है। प्याज दाल टमाटर आटा जब भी किसी का दाम बढ़ा तो सरकार ने आगे आकर कम कीमत पर लोगों को खाने पीने की चीजें मुहैया कराई। अब चावल ने भी आम आदमी को परेशान करना शुरू किया तो एक बार फिर सरकार ने राहत की नई योजना को लेकर जनता के सामने आई है। बीते एक साल में चावल की कीमत 15 फीसदी बढ़ चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सस्ती दरों पर भारत चावल बाजार में उतारा है। जो 6 से बिकना शुरू हो गया है। प्रथम चरण में भारतीय खाघ निगम एफ सी आई दो सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चर को आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नाफेड ओर नेशनल को आपरेटिव कंज्यूमर फेडरर आफ इंडिया एन सी सी एफ के साथ खुदरा केन्द्रीय भंडार को पांच लाख टन चावल प्रदान करेगा,, ये एजेंसियां चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में पैक करेंगी और भारत ब्रांड के तहत अपने ब्रिकी केन्द्रों के जरिए से खुदरा ग्राहकों को बेचेंगी। चावल को ई कामर्स मंच के जरिए भी बेचा जाएगा।

किस कीमत के है यह चावल

खाघ मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह चावल सब्सिडी मूल्य पर उपभोक्ताओं तक पहूंचाया जाएगा। इसकी शुरुआत आज शाम 4 बजे होंगी। इसकी कीमत महज 29 रुपए प्रति किलो ग्राम रखी गई ऊ। सरकार ने इससे पहले थोक विक्रेताओं को यह मुफ्त बाजार ब्रिकी योजना ओएम एस एस के जरिए से इसी भाव पर मुहैया कराया था।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -