हेट स्पीच मामले में अज़हरी को राहत जूनागढ़ जिला अदालत ने दी जमानत

ख़बर शेयर करे -

जूनागढ़ – हेट स्पीच मामले में मुफ्ती सलमान अजहरी को बुधवार को 7 फरवरी को कोर्ट से बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी। जूनागढ़ जिला अदालत ने इस्लामिक धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी के साथ दो अन्य लोगों को हेट स्पीच मामले में जमानत दे दी। हेट स्पीच मामले में अजहरी सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस ए पठान ने मुफ्ती अजहरी और दो अन्य लोगों को जमानत दे दी।दो अन्य लोग जिन्हें जमानत दी गई है वो यहां के स्थानीय निवासी हैं। 31 जनवरी को जूनागढ़ में धार्मिक आयोजन किया गया था। आरोप है कि वहां पर इस्लामी उपदेशक ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था।अजहरी यूसूफ और अजीम को शाम चार बजे उनकी एक दिन की पुलिस रिमांड सम्पात होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद अदालत में पेश किया। उनके वकीलों ने उनकी नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीनों को जमानत दे दी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -