किसान आंदोलन अपडेट_शहीद का दर्जा दो तब तक यही चलेगा आंदोलन -किसान संगठन

ख़बर शेयर करे -

किसानों का दिल्ली कूच मार्च फिर टला अब अगले कदम पर फैसला कब तब तक कहा डेरा?

किसानों पर फिर लाठीचार्ज टियर गैस भी दांगी ट्रैक्टरों की निकली हवा

सरकार के बुलावे को मारी ठोकर किसान नेता दिल्ली मार्च पर क्या बना रहे रणनीति

नई दिल्ली – एम एस पी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बीते शुक्रवार को कुछ नयी मांग सरकार के आगे रखी है, उन्होंने कहा कि वो उस समय तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे जब तक मृतक किसान शुभकरण सिंह पर हमला करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता और उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, इसके साथ ही किसानों ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि वो फिलहाल दिल्ली कूच नहीं करेंगे, शंभू बार्डर पर किसान नेता सुखविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज सारा दिन कश्मकश रहीं कि शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार हो जाए तो सरकार से बात आगे बढ़ाई जाएं, हमने दो दिनों का विराम इसलिए ही दिया था कि खनौरी बार्डर पर घायल किसानों को देखा जा सकें,हम किसानों को उठाकर ले आए थे, हमारी मांग थी कि शुभकरण सिंह पर हमला करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो, उसे शहीदी का दर्जा मिले,

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने एक करोड़ रुपए खर्च का मुआवजा और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने के लिए कहा था, हमारी मांग है कि जब तक धारा 302 का मुकदमा दर्ज नहीं होता है और शहीदी का दर्जा नहीं मिलता है तब तक आंदोलन यही जारी रहेगा, मंजीत सिंह घुमाना ने कहा कि शुभकरण के पिता जी ने भी यही कहा है कि जब तक पर्चा दर्ज नहीं है और शहीदी का दर्जा नहीं मिलता शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे,

किसान एक जुट होकर उसे शहीदी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, इस मांग ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी है, वहीं किसान नेता राजविंदर सिंह ने कहा कि हम कीलों पर नहीं बल्कि आग पर भी चलने को तैयार हैं, सरकारें हमारे रास्ते में कांटे बिछाए य आग लगाएं हम एक कदम पीछे नहीं हटेंगे,शुभकरण की हत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट 


ख़बर शेयर करे -