UAE में आफ़त बनीं बारिश, बाढ़ जैसे हालात,पानी पानी हुआ संयुक्त अरब अमीरात

ख़बर शेयर करे -

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उसके आसपास के देशों में बीते दिन यानी कि मंगलवार को जमकर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गई है। बताते चलें कि दुबई ऐसा देश है, जहां सालों-साल तक भी ऐसी बारिश नहीं होती जिसके चलते लोगो को इतनी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़े लेकिन बीते मंगलवार को देश में महज एक दिन की बरसात से ही बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो सेवा तक इस भारी बारिश से प्रभावित दिखी। भारी बारिश के चलते यूएई में प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों में लबालब पानी भर गया और पूरे दुबई में सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूबे नजर आए। इसके अलावा, भारी बारिश के कारण यूएई के प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया। स्कूलों ने कक्षाएं आनलाइन आयोजित कीं। सरकारी कर्मचारियों से भी घरों से कार्य करने को कहा गया। बताते चलें कि दुनिया के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) पर करीब 25 मिनट संचालन बंद रहा। इस कारण कई उड़ानें रद करनी पड़ीं और कई विलंबित हो गईं।


ख़बर शेयर करे -