सैय्यद शाबान बुखारी को बनाया गया दिल्ली की जामा मस्जिद का शाही इमाम,अहमद बुखारी ने बनाया अपना उत्तराधिकारी

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली – देशभर के मुसलमानो ने रविवार 25 फरवरी को शब -ए-बारात मनाया जिसे माफी की रात भी कहा जाता है, वहीं इस रात में तमाम अकीदतमंद मुसलमान इबादत करते हैं,इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद को नया शाही इमाम भी मिल गया,मसलन अहमद बुखारी ने अपने बेटे सैय्यद शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है, उन्होंने जामा मस्जिद के नये इमाम के तौर पर अपने वालिद की जगह ले ली है, मसलन जामा मस्जिद के शाही इमाम अब शाबान बुखारी को बनाया गया है, इससे पहले शाबान नायब इमाम के तौर पर जामा मस्जिद में नियुक्त थे।

इमाम बुखारी ने कहा कि जामा मस्जिद के पहले शाही इमाम हज़रत सैय्यद अब्दुल गफूर शाह बुखारी की 63 साल की उम्र में शाही इमाम घोषित किया गया था, परम्पराओं के मुताबिक इमामों ने अपने जीवन काल में ही अपने उत्तराधिकारियों की घोषणा की है, इसलिए 400 से ज्यादा सालों से चली आ रही इस रिवायत के मुताबिक जामा मस्जिद से मैं ऐलान करता हूं कि सैय्यद शाबान बुखारी मेरे उत्तराधिकारी होगे,

जामा मस्जिद के अगले इमाम शाबान बुखारी का पूरा नाम सैय्यद शाबान बुखारी है,वो दिल्ली में 11 मार्च 1995 को पैदा हुए थे, उन्होंने एमिट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हासिल की है,साल 2014 में शाबान को अहमद बुखारी ने जामा मस्जिद का नायाब इमाम नियुक्त किया था, अहमद बुखारी के तीन बच्चे हैं जिसमें शाबान बुखारी सबसे छोटे हैं, शाबान बुखारी के भी दो बच्चे हैं,उनकी शरीके हयात का नाम शाजिया बुखारी है। अब दिल्ली की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का इमाम शाबान बुखारी को बनाया गया है। वहीं वहां मौजूद तमाम बड़े मुस्लिम जि़म्मेदार लोगों ने उन्हें मुबारकबाद पेश की।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -