एक अक्षर के अंतर ने पुरी जिंदगी को पलट दिया मलेशिया की जगह पहुंच गया जेल बंद से बतर हो गई जिंदगी पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – हर परिवार अपने परिवार को के सदस्यों को कोई न कोई एक नाम जरूर देता है, क्या अगर आपके नाम का एक अक्षर आपकी पूरी जिंदगी तबोहो बर्बाद कर दे, एक अक्षर के अंतर से आपकी पूरी जिंदगी नर्क बन जाएं,ऐसा ही एक मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात करीब ढ़ाई बजे थे, बैंकाक से आई थाई एयरवेज की फ्लाइट TG-331 के एयरोब्रिज से पर लगाते ही एयरलाइंस सिक्योरिटी स्टाफ चौकन्ना हो खड़े हो जाते हैं, जैसे ही फ्लाइट का द्वार खुलता है सुरक्षा कर्मी अंदर दाखिल होते हैं और एन शख्स को अपने साथ लेकर बाहर आते हैं, एयरलाइंस सुरक्षा अधिकारी इस शख्स को लेकर सीधे इमीग्रेशन ब्यूरो के अधिकारी सतीश कुमार के सामने ले जाकर खड़ा कर देते हैं,

पासपोर्ट अधिकारी सतीश कुमार को संबोधित दस्तावेज सौंपते हुए एयरलाइन सिक्योरिटी स्टाफ बताया कि इस शख्स को बैंकाक से डिपोर्ट किया गया है, पासपोर्ट के जरिए इस शख्स की शिनाख्त पंजाब के पटियाला के अंतर्गत आने वाले सफदरपुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के तौर पर होती है, दस्तावेजों की जांच पड़ताल में पता मालूम हुआ कि गुरप्रीत सिंह 30 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से थाई एयर एशिया की फ्लाइट FD-147 से आन अराइवल वीजा पर बैंकाक के लिए रवाना हुआ था,

जांच पड़ताल के दौरान इमीग्रेशन अधिकारी सतीश कुमार को दो इमीग्रेशन स्टैंप पेज नंबर सात पर 31 जुलाई 2023 को थाईलैंड इमीग्रेशन द्वारा लगाई गई है, वहीं 31 जुलाई 2023 तारीख की दूसरी स्टैंप पासपोर्ट के पेज नंबर पांच पर भी लगी हुई है और यह मलेशिया इमीग्रेशन की एराइवल स्टैंप थी, गुरप्रीत के पासपोर्ट पर कोई ऐसा इमीग्रेशन स्टैंप नहीं था, जिससे यह मालूम हो कि वह मलेशिया के लिए किए एयरपोर्ट से गया था,

जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारी जब मलेशिया की इमीग्रेशन स्टैंप को ध्यान से देखते हैं तो पता चलता है कि उसमें वेस्ट की जगह विर्स्ट और thirty की जगह Shirty का प्रिंट था, जिसके बाद इमीग्रेशन अधिकारी को यह समझते देर नहीं लगती की पेज नंबर पांच पर लगी मलेशिया की एराइवल इमीग्रेशन स्टैंप फर्जी है, शुरुआती पूछताछ के बाद इमीग्रेशन ब्यूरो ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को आई जी आई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,

संवाददाता-शबाना आजमी/एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -