चिठ्ठी आई है आई है वतन से चिठ्ठी आई ग़ज़लों के सरताज पंकज उदास का निधन फिल्म जगत में मातम

ख़बर शेयर करे -

बालीवुड से बेहद दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है, प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पंकज उदास का आज हृदय गति रुकने से निधन हो गया, पंकज उदास ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली उदास पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे, पंकज उदास की पुत्री नायाब उदास ने यह जानकारी साझा की है,

पंकज उदास का जन्म साल 1951 में 17 म ई को हुआ था, भारतीय संगीत उद्योग में उनको तलत अजीज और जगजीत सिंह जैसे अन्य संगीतकारों और गायकों का साथ मिला, जिसके बाद पंकज बेहद लोकप्रिय संगीत के लिए जाने जाते थे, फिल्म नाम की एक ग़ज़ल ने उनकी शोहरत में ओर भी चार चांद लगा दिए थे, उन्होंने नाम फिल्म में चिठ्ठी आई है आई है वतन से चिठ्ठी आई है गजल गाकर लोगों को आंसू बहने के लिए विवश कर दिया था, इसके अलावा भी उन्होंने अपनी जादूगरी आवाज का जादू दिखाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।अब उनकी सुरीली आवाज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -