लोकसभा चुनाव 2024 उत्तराखंड की पांच सीटों पर पर कांग्रेस में 42 में से 16 उम्मीदवारों शेष बाकी को किया बाहर

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोर-शोरो पे है,एक तरफ सत्तारुढ़ बीजेपी ने अपनी पहली सूची में भाजपा के तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि दो सीटों पर मंथन जारी है, इसी बीच विपक्षी दल कांग्रेस की एक भी सूची अभी तक सामने नहीं आई है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस किस सीट से किसे मैदान में उतरेगी यह कहना जल्दबाजी होगी, बीजेपी ने उत्तराखंड में लोकसभा की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं,

वहीं दो सीटों पर बीजेपी ने स्थिति साफ नहीं की है, जबकि कांग्रेस में अब तक गहरा मंथन जारी है, माना जा रहा है कि कांग्रेस भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारो की घोषणा कर सकती हैं , कांग्रेस में पांच सीटों के लिए करीबन 42 उम्मीदवारों ने दावेदारों पेश की थी, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में चर्चा के बाद 26 नामों की छंटनी कर दी गई है, इसके बाद अब उत्तराखंड की पांच सीटों पर चुनाव लडने की मंशा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं, कमेटी की तरफ से पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा, उसके बाद पार्टी आलाकमान उम्मीदवारो की घोषणा करेंगे, महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें चुनाव न लडने की मंशा जाहिर करने वाले कांग्रेसी दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं, कमेटी की तरफ से पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा,नयी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा और उत्तराखंड कांग्रेस के मुखिया करन मेहरा नेता विपक्ष यशपाल आर्या सदस्य नीरज डांगी यशोमति ठाकुर शामिल हुए, बैठक में हरिद्वार नैनीताल टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा सीट पर टिकट के लिए दांवा करने वाले दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई, उम्मीदवारो को लेकर फीडबैक लिया गया, पैनल में अल्मोड़ा से यशपाल आर्या, टिहरी से प्रीतम सिंह के नाम भी शामिल हैं, जबकि हरिद्वार सीट से प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का नाम शामिल हैं, हालांकि यशपाल आर्या और प्रीतम सिंह ने चुनाव न लडने की मंशा जाहिर की है, लेकिन पैनल में नाम दर्ज होने से माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान इन दिग्गजों को चुनावी मैदान में बैटिंग करने के लिए उतार सकते हैं, मसलन गहनता से विचार विमर्श करने के बाद 16 दावेदारों में से कुल पांच उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -