बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड – कप्तान टीसी एक्शन मोड़ पर जिले रेड अलर्ट घोषित अब लिया यह एक्शन

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

ऊधम सिंह नगर – नानकमत्ता साहिब में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम हत्याकांड को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड़ पर आ गई है,एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी ने जनपद में रेड अलर्ट घोषित करते हुए बड़ा एक्शन लिया है, उन्होंने बेहद जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, कप्तान मंजूनाथ टीसी ने अगले आदेश तक सभी तरह की छुट्टियां और नाइट पास को रद्द कर दिया है, इसके अलावा उन्होंने 24 आपरेशन क्लीन स्वीप चलाएं जाने के भी निर्देश दिए हैं, कप्तान मंजूनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना, कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस फोर्स को तैनात रहने के आदेश दिए हैं, कप्तान ने जिले भर में गश्त और पेटौलिग को बढ़ाने के भी सख्त आदेश दिए हैं, शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, वहीं सभी थर्मो धर्म गुरुओं से अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने कड़े लहाजे में कहा कि यदि किसी भी थाने, चौकी क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना होती है तो संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,जो उक्त के निलंबन तक जा सकती है।

आपको बता दें कि डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्याकांड में पुलिस महकमा किसी भी तरह लापरवाही बरतने के मुड़ में बिल्कुल नहीं है, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में हर पहलू पर बारीकी से जांच करने और हत्यारों के गिरेबान तक पहुंचने में जुटी हुई है,एस एस पी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में जरा भी चूक होने पर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिराने की संभावना है,एस एस पी ने हत्यारों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस सहित एस ओ जी आदि को सतर्क किया है, वहीं पुलिस की कुछ टीमों को पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों में हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़या गया है, इसके पुलिस हर संदिग्ध पर नजर गड़ाए हुए हैं।

See also  बड़ी ख़बर- मसूरी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ एस आई के पेट में लगी गोली

डीजीपी अभिनव कुमार भी इस हत्याकांड को लेकर संजीदा है

सूबे के पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार भी बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को लेकर बेहद संजीदा है, उन्होंने बीते रोज खुद नानकमत्ता पहुंच कर मामले से जुड़े लोगों से जानकारी ली, और ऊधम सिंह नगर पुलिस महकमे को हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने के आदेश दिए हैं, वहीं पुलिस की 11 टीमें सहित एस ओ जी, गोपनीय सूचना विभाग को सतर्क किया गया है, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जघन्य हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -