एम सलीम खान प्रभारी संपादक
ऊधम सिंह नगर – जिले में बदमाश एक बाद एक खौफनाक वारदातों को अंजाम देकर लगातार पुलिस महकमे को खुली चुनौती दे रहे हैं, अभी नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे पुलिस के शिकंजे में नहीं फंसे हैं, जबकि पुलिस पूरी मुस्तैदी से उनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयासों में जुटी हुई है, इसी बीच बाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी के पिपलिया चैक पोस्ट पर वाहनों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, इस दौरान एक पक्ष ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बता दें कि रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे सुल्तानपुर पट्टी के गांव पिपलिया स्थित उत्तराखंड माइनिंग चैक पोस्ट पर खनन से भरे वाहनों को लेकर कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते यह कहासुनी चैक पोस्ट पर उपस्थित कर्मियों ने फायरिंग कर दी, इसमें सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ले आदर्श नगर के रहने वाले मोहित और उत्तर प्रदेश के गांव घोसीपुर रामपुर के रहने वाले फरमान अली घायल हो गए, वारदात से अफरातफरी का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, मामले की सूचना मिलने पर बाजपुर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी पुलिस फोर्स के साथ आ पहुंचे, पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर दी, कुछ लोग पुलिस को देखते ही मौके से कन्नी काट कर चले गए, मौके पर मौजूद दो कारों भी क्षतिग्रस्त हो गई, कोतवाल रतूड़ी ने बताया कि चैक पोस्ट कक्ष से एक राइफल और एक खोखा बरामद किया गया है,दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है, जांच जारी है, तहरीर आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।