12 अप्रैल को उत्तराखंड में गढ़वाल से फिर हुंकार भरेंगे पीएम मोदी,चुनावी माहौल में गर्मी पैदा करने फिर से उत्तराखंड आ रहें मोदी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तराखंड में फिर से लोकसभा चुनाव के माहौल में गर्मी पैदा करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ सकतें हैं,इस वे उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी टिहरी और हरिद्वार में चुनावी प्रचार में गर्मी पैदा करने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं, उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, उधम सिंह नगर के किच्छा और रूड़की से चुनावी रैली संबोधित करने आ रहे हैं, चुनाव नजदीक है जिनको लेकर भाजपा स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरने लगे हैं।

बता दें कि बीती 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में चुनावी रैली की थी, जबकि 11 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर किच्छा और रूड़की में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकास नगर में चुनावी रैली की।

किच्छा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का है कब्जा

बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं, लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के पंजे की मजबूत पकड़ है, यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड विधायक हैं, उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को करारी शिकस्त दी थी, और किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पंजे का परचम लहराया था।

उत्तराखंड में कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों को उतरने की तैयारी

उत्तराखंड में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपने स्टार बल्लेबाज को जमीन पर लाने की तैयारी कर रही है, उत्तराखंड में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य स्टार प्रचारक कांग्रेस को धार देते हुए सत्तारुढ़ भाजपा पर हमला बोलने की तैयारी कर रही है,इस बार कांग्रेस भी अपनी चाणक्य नीति से भाजपा के बल्लेबाजों को आउट करने का प्लान बना रहीतैयारी


ख़बर शेयर करे -