एम सलीम खान ब्यूरो
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश – एक पति और उसकी बहन, मां और बेहनोइ ने विवाहिता को मारपीट कर बच्चे सहित घर से बाहर निकाला दिया, जिसके बाद पीड़िता बच्चे के साथ कटघर थाने में पहुंची, और वही मौजूद महिला उप निरीक्षक दया कृष्णा कुमारी को आप बीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद की पाल कालौनी की रहने वाली अनीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह पाल कालौनी के रहने रवि कुमार के साथ साल 2021 में हुआं था, अनीता मूल रूप से अमरोहा जिले की रहने वाली है, शादी में उसके पिता हरकिशन सिंह ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया, इसके बाद भी उसकी सांस सुधा, नन्द दीपिका ननदोई मुकेश और पति रवि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं, अनीता के मुताबिक हाल ही में उसके पिता ने उसके पति को एक नयी बाइक भी खरीद कर दी है, इसके बाद भी उक्त लोगों द्वारा दहेज के लिए मारपीट की जा रही है, बीते शुक्रवार की रात उसके ससुराल वाले ने उसके साथ मारपीट कर उसे उसके बच्चे सन्नी के साथ घर से बाहर खींचकर निकाला दिया, अनीता के शरीर पर गंभीर चोटें भी आईं हैं, पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनीता की नन्द और सांस को गिरफतार कर लिया, जबकि उसका पति और ननदोई फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है, महिला उपनिरीक्षक ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें से दो लोगों सास और ननद को गिरफतार कर लिया गया है, जबकि उसका पति और ननदोई फरार हो गए हैं।