बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल एक शूटर को उत्तराखंड एस टी एफ ने एनकाउंटर में मार गिराया, दूसरा आरोपी अभी भी फरार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

ऊधम सिंह नगर – जिले के नानकमत्ता गुरुद्वारे में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मामले जहां पुलिस ने एक तरफ सात ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने हत्यारोपियों की मदद की थी तो वहीं अब इस हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, उत्तराखंड एस टी एफ और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस जघन्य हत्याकांड के एक शूटर को मार गिराया है हरिद्वार के पिरान कलियर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई , भगवान पुर में संघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाश को रोकने का भरसक प्रयास किया, पुलिस को सामने देखकर एक खुखार को मुठभेड़ में गोली लग गई जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई हैं, मुठभेड़ में मारे गए अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को रुड़की के अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डोभाल और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र भी अस्पताल जा पहुंचे, ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या में शामिल एक शूटर को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है, उत्तराखंड एस टी एफ और हरिद्वार पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ में शूटर अमरजीत सिंह की मौत की पुष्टि की वहीं दूसरा शूटर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, जिसकी खोजबीन जारी है।

आपको बता दें कि बीती 28 मार्च को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद दोनों शूटर सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस रात दिन एक हुए थी,इस मामले में ऊधम सिंह नगर ने हत्यारों के सात मददगारों को भी गिरफ्तार किया था,जो सलाखों के पीछे है,अब जिस एक शूटर की मुठभेड़ में मौत हुई है,ये मुठभेड़ हरिद्वार जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई है, पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने इसे मामले में की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी, जानकारी के मुताबिक बीती देर रात हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड एस टी एफ और हरिद्वार पुलिस के बीच शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में बाबा की हत्या करने का षड्यंत्र रचने वाले और मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एस टी एफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया, मुठभेड़ में मारे गए अमरजीत सिंह के खिलाफ बहुत से संगीन मामले दर्ज थे, बिट्टू ने ही डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां चलाई थी।

वहीं इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी की हरिद्वार जिले में सरगर्मी से तलाश की जा रही है, पुलिस सूत्रों का दावा है कि मामले में शामिल दूसरे हत्यारोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -