नैनीताल के 10 ग्राम पंचायत में किया गया कार्यक्रमों का आयोजन……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव ने जनपद नैनीताल के 10 ग्राम पंचायत में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    जिसके तहत आयुष्मान भारत, पी एम गरीब कल्याण अन्न योजनाएं पीएम आवास योजना, डे एन आर एल एम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम व प्राकृतिक खेती, नैनी फर्टिलाइजर, पीएम पोषण अभियान व जल जीवन मिशन स्वामित्व योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड व पशुपालन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दी गई तथा वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित भी किया गया। जनपद नैनीताल में आज के कार्यक्रम में कुल मिलाकर ग्रामीणों द्वारा प्रतिभा किया गया तथा कुल मिलाकर 874 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभा किया गया तथा कुल मिलाकर माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

      मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव ने बताया कि आज तक 479 ग्राम पंचायतों में से 467 ग्राम पंचायतों को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा अच्छादित कर दिया गया है और साथ ही इन कैंपो मे 563 समूहों को सी सी एल वितरित किया गया। इन कैंपों में अब तक लगभग 45 हज़ार प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत 2354 कार्ड बनाये गये है, सुरक्षा बीमा योजना में 1981 लोगों को बीमित किया गया है, जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत 1108 लोगों को बीमित किया गया है।

      पी एम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 219 किसानों को ई के वाई सी, एवं 231 किसानों का लैंड सीडिंग किया गया।

See also  सीएम धामी ने अपने जन्म दिन पर दी सौगात 11.50 लाख उपभोक्ताओं को बिजली में मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी

ख़बर शेयर करे -