ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड
नैनीताल – राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल में 12 मई को गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट–2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए गुरुवार से राजभवन गोल्फ कोर्स में बच्चों की निशुल्क ट्रेनिंग चल रही है।
इस ट्रेनिंग में आज रविवार को 36 बच्चों में प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों ने गोल्फ का प्रशिक्षण लिया इनमें विभिन्न स्कूलों की 23 लड़कियों और 13 लड़कों ने ट्रेनिंग ली।
राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल में गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय स्कूली बच्चों की रुचि गोल्फ के प्रति बढ़ाने और उन्हें इस खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जाता है।स्कूली बच्चों को पंकज पालीवाल, टीकम कुमार और अमित कुमार द्वारा ट्रेनिंग दी गई।