जनपद में सूचना का अधिकार अधिनियम को लागू करने में राज्य रहा है अग्रणी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रूद्रपुर – जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद ऊधमसिंह नगर में सूचना का अधिकार अधिनियम, कार्यालय प्रबंधन एवं शासकीय सेवा सम्बंधी नियमावलियों की जानकारी प्रदान किया जाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि 08 व 09 मई को शहीद ऊधमसिंह सभागार, विकास भवन में  आयोजित किया जा रहा है। उक्त क्रम में आज प्रशिक्षण के पहले दिन डॉ0 आर0एस0 टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल से उपनिदेशक पूनम पंत, विशेषज्ञ सूचना का अधिकार राकेश पांडे ने जनपद के समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

पूनम पंत ने बताया कि अकादमी के द्वारा 2005 से लगातार सूचना के अधिकार के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम भारत में सुशासन की अवधारणा को मजबूती से लागू किये जाने में एक उपकरण के रूप में कार्य करता है। राकेश पांडे विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षण दाता ने कहा कि यह अधिकार ताकत को सत्ता से जनता की और प्रवाहित करता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह अत्यंत ही आवश्यक उपकरण है। उत्तराखण्ड इस अधिनियम को लागू करने में अग्रणी राज्य रहा है। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना उनके संशयों व प्रश्नों को भी निदान किया। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के लगभग 110 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी ख़बर_सुप्रीम कोर्ट ने CM केजरीवाल को दी जमानत_ED की दलीलें खारिज