हल्द्वानी- हल्द्वानी के सोबन सिंह बेस अस्पताल में पर्चा बनाने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी के सोबन सिंह बेस अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल को कैशलेस करने की तैयारी की जा रही हैं। आपको बता दें कई बार पर्चा शुल्क जमा करने के बाद शेष धनराशि के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। जिससे मरीजों को दिक्कत हुआ करती थी। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पंजाब नेशनल बैंक की ओर से यूपीआई बार कोड स्कैनर लगाकर ऑनलाइन पेमेंट शुरू किया है। वही पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि पर्चा काउंटर की खिड़की नंबर तीन पर ऑनलाइन पेमेंट की सेवा सुचारू है जहां लोग अपनी सुविधा के अनुसार बार कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेेंट कर सकते हैं। वही अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नये साल की शुरुआत में पर्चा बनाने से लेकर जांच का भुगतान भी ऑनलाइन पेमेंट से किया जा सकेगा।
Related Posts
लालकुआँ_भाजपा के पूर्व विधायक ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
- admin
- October 25, 2024
- 0