हल्द्वानी_KMOU की बसों मे यात्रियों के लिए ई टिकटिंग की व्यवस्था शुरू

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) कुमाऊं की लाइफ लाइन के रूप में पहचाने जाने वाली केमू बस सर्विस यानि कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन द्वारा यात्रियों के लिए ई टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत के बाद KMOUको निर्देशित किया गया था कि वह अपने बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें, जिसके लिए उन्हें 3 महीने का समय भी दिया गया। अब यात्रियों की सुविधाओं को देखकर ई – टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है हालांकि इसे पूरी तरह लागू करने में अभी थोड़ा समय जरूर लगेगा, पर जल्द ही व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी जिससे यात्रियों का लाभ मिलेगा।आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि बेहतर परिवहन व्यवस्था और यात्रियों के सुरक्षा और हितों की दृष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  रुद्रपुर में मुख्य बाजार से ठेली फंड लगाने वाले का फुटा ग़ुस्सा बोले गांधी पार्क में नहीं लगाएंगे ठेले और फंड