हल्द्वानी के राजपुरा में पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन

ख़बर शेयर करे -

संवाददाता – एम सलीम खान ब्यूरो/ज़फर अंसारी की रिपोर्ट 

 हल्द्वानी – हल्द्वानी में पानी की बूंद बूंद से तरस रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, हल्द्वानी के राजपुरा इलाके में पानी की समस्या झेल रहे हैं लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू और प्रीति आर्या के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू ने कहा कि विभागीय लापरवाही और हीला हवाली के चलते आम जनता को पानी की बूंद बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है, प्रीती आर्या ने कहा कि पिछले लंबे समय से नाले के आसपास वाल्मीकि मंदिर के नजदीक पेयजल संकट गहरा गया है, जिसके कारण जनता में भारी गुस्सा है, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल सकट की समस्या से निजात दिलाने की मांग की चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, प्रदर्शन करने वाले में शीला सक्सेना, सरस्वती देवी, गीता आर्या, गोपाल राम आर्या, भगवान दास शर्मा,कचन देवी अमृत पाल वाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -