बगवाड़ा मंडी में मतगणना को लेकर डीएम उदयराज सिंह ने ली समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

 रूद्रपुर, – निर्वाचन मतदान में सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों का सहयोग मिला उसी प्रकार निर्वाचन के अंतिम चरण मतगणना में भी सभी प्रत्याशी, प्रतिनिधि शालीनता का परिचय देते हुए पूर्ण सहयोग दें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना संबंधित बैठक लेते हुए कही।

          जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर में मतगणना की जायेगी तथा 50 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने ऐजेन्ट टेबलवार तैनात करेंगे इसके लिए सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को ऐजेन्ट तैनात करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फार्म प्रारूप उपलब्ध कराया गया।

         जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ  होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी प्रत्याशी ऐजेन्ट प्रातः 6ः30 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे।

         जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना एजेन्ट अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें या प्रवेश करने से पहले जमा कराना होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, उन्होंने कहा मतगणना स्थल बगवाड़ा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यास्थाए निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही है, कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टाल की व्यवस्था भी की जाएगी, प्रत्याशियों के तैनात ऐजेंट व मतगणना कार्मिक, सुरक्षा बल ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे बाकी सभी मतगणना स्थल के 100 मी परिधि से बाहर रहेंगे, मतगणना स्थल व मतगणना स्थल के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, परियोजना निदेशक अंजय सिंह,प्रतृयाशी युकेडी शिव सिंह व प्रतिनिधि राम सिंह रावत, विनीता बिष्ट, प्रत्याशी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सुरेन्द्र सिंह,पीपीआईडी अमर सिंह सैनी, कांग्रेस सुनील आर्या,सौरभ चिल्लाना, महेश कांडपाल,नीरज तिवारी, भाजपा गजेन्द्र प्रताप, विपिन सिंह, मनीष मित्तल आप से धर्मेंद्र सिंह,सपा से योगेन्द्र यादव, प्रतिनिधि बीकेएलजेपी जितेन्द्र रौतेला, दीपक जोशी आदि मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -