हल्द्वानी_13 उत्तराखंड स्टेट वूशु चैंपियनशिप में 35 पदक के साथ नैनीताल बना उपविजेता

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

हल्द्वानी – टीम कोच रोहित यादव ने बताया कि 13 उत्तराखंड स्टेट वूशु चैंपियनशिप 01 और 02 जून को मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित हुई थी जिसमे नैनीताल जिले से 44 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमे नैनीताल टीम ने कुल 35 पदक (10 गोल्ड 10 सिल्वर , 15 ब्रोम्ज मेडल) के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता टीम ट्रॉफी अपने नाम की ।

उन्होंने बताया की बालिका वर्ग में सांडा (फाइटिंग इवेंट)अंडर 12 – 21किलोग्राम भार वर्ग में निर्वाणी जोशी , अंडर 12 -30 किलोग्राम भार वर्ग में निहारिका , अंडर 14 -42 किलोग्राम भार वर्ग में नीति पांडे , जूनियर अंडर 17 – 56 किलोग्राम भार वर्ग में धृति सक्सेना, वही ताओलू (डेमोअंसट्रेशन इवेंट) अंडर 14 में सांवी, सीनियर 18+ में श्रेष्ठा लोहनी ने गोल्ड मेडल जीता। वही बालक वर्ग में अंडर 14 – 56 किलोग्राम भार वर्ग में पियूष चुफाल , जूनियर अंडर 17 – 65 किलोग्राम भार वर्ग में हेम सिंह वर्मा ,अंडर 17 – 80 किलोग्राम में नवीन मेहता यूथ -60 किलोग्राम भार वर्ग में अमन भट्ट , ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया । वही बालक वर्ग में मेधांश जोशी, आर्थिक चौधरी, यश तिवारी, आदर्श सिंह रावत,निखिल सिंह बिष्ट , ओम तिवारी, रोहित कुमार, बालिका वर्ग में भूमिका कुन्याल,दिव्यांशी नेगी ,रेनू में सिल्वर मेडल पर जीता ।

साथ बालिका वर्ग में सृष्टि थापा , आशी बिष्ट ,विनम्रता लोहनी , रक्षिता पांडे ,मानसी पड़ियार ,तृषा सिंह ,प्रिय ,बालक वर्ग में पंकज सिंह देओपा,जीवेश सिंह सुप्याल, आदित्य मेहरा,दक्ष तिवारी ,मनीष सिंह ,लोकेश तिवारी ,युवराज बिष्ट ,रयान साबरी ,आदि को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

टीम मैनेजर विक्रम सिंह खनी ने बताया की स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी इसी साल आयोजित होने वाली नैशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। टीम में सामिल टीम मैनेजर विक्रम सिंह खनी,लक्ष्मण भट्ट , रेनू बोरा , आंचल अग्रवाल , महेंद्र सिंह भाकुनी महासचिव उत्तराखंड फुल कॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन अभिभावकों से दीपा चुफाल , मनोज जोशी ,सोनिया रौतेला आदि ने सभी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


ख़बर शेयर करे -