हल्द्वानी- कोर्ट के आदेश पर पत्नी पर पति ने कराया मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-हल्द्वानी में पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मूलतः गढ़वाल के रहने वाले व्यक्ति ने मुखानी थाने को यह तहरीर दी है, कि उसकी शादी दिसंबर 2021 में हुई थी। उसने यह शिकायत की है कि उनकी पत्नी ने खुद को अविवाहित बताया था।

लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला कि उसकी पत्नी का पहले से 17 वर्ष का एक बेटा है, ऐसे में उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया तो कोर्ट ने पीड़ित की शादी को शून्य कर दिया, लेकिन उसकी पत्नी अब उसके मकान में हिस्सा मांग रही है और उसको जान से मारने की धमकी दे रही है। ऐसे में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  सत्ता के हाथों की कठपुतली बने हैं एसएसपी,पूर्व विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर जमकर बोला हल्ला