तो क्यों बुलाया गया था काशीपुर के बदमाशों को रुद्रपुर में दहशत फैलाने के मकसद से जिला मुख्यालय में किया था प्रवेश

ख़बर शेयर करे -

तो क्यों बुलाया गया था काशीपुर के बदमाशों को रुद्रपुर में दहशत फैलाने के मकसद से जिला मुख्यालय में किया था प्रवेश

(बीती रात काशीपुर के अज्ञात बदमाश ने शहर की पाश गांधी कालोनी में महिलाओं सहित कई लोगों के साथ की मारपीट)

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है क़ानून व्यवस्था की जरा भी दहशत नहीं 

खुलें आम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे बदमाश 

 देर रात काशीपुर के कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पाश कालौनी में इस कदर फैला दी दहशत, लोगों में मच गया हड़कंप

रुद्रपुर/उत्तराखंड

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर – शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें क़ानून व्यवस्था की जरा भी दहशत नहीं है, आएं दिन शहर में बदमाशों का खोफ बरकरार है, वहीं यह बदमाश खुलें आम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं,कल देर रात काशीपुर के कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पाश कालौनी में इस कदर दहशत फैला दी लोगों में हड़कंप मच गया,

बीती रात काशीपुर के 10-12 बदमाश अवैध हथियारों से लैस होकर गांधी कालोनी के रहने वाले मंजूर अहमद के घर पहुंचे और उन पर धावा बोल दिया, प्रत्यदर्शियों के मुताबिक मामूली कहासुनी पर मंजूर के घर में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर फोन कर इस मामूली कहासुनी की जानकारी देते हुए वहां से दस से बारह अज्ञात बदमाशों को रुद्रपुर बुलाया और मंजूर के घर पर धावा बोल दिया, बताया जा रहा है तीन कारों में सवार होकर यह बदमाश यहां पहुंचे और अवैध तमंचों से लैस होकर शहर में आए।

See also  हल्द्वानी_नव निर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों ने ली शपथ ग्रहण - पढ़े इस वक़्त की बड़ी ख़बर

स्थानीय निवासी जावेद खान ने बताया कि मंजूर ने जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को किरदार के तौर पर अपने घर में कमरा किराए पर दे रखा कल सुबह मंजूर के घर में पानी की किल्लत हो गई इसकी शिकायत जब उक्त किरदार ने मंज़ूर से की तो दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके बाद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन उक्त किरदार ने मंज़ूर को देख लेने की धमकी दी।

इसके बाद देर रात तीन कारों में सवार होकर 10-12 अज्ञात बदमाश रात के करीब 11 बजे मंजूर के घर आ धमके और उन्होंने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी, मोहल्ले में शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आएं और उन्होंने बीच-बचाव किया तो उक्त बदमाश उनके साथ भी हाथापाई करने लगे यह देखकर जब महिलाओं ने शोर शराबा शुरू कर दिया तो उक्त बदमाशों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी, महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त बदमाशों को घेर लिया।

 

लेकिन तमंचे के बल वह दहशत दिखाकर वहां से भाग खड़े हुए , सवाल यह है कि आखिर किस मकसद से उक्त बदमाशों को यहां बुलाया गया और क्या मंजूर के साथ कोई अनहोनी घटना को अंज़ाम देने के मकसद से यह बदमाश यहां आएं थे यह बदमाश तीन कारों में सवार होकर आए जिसमें दो कारों में सवार होकर यह भाग खड़े हुए जबकि एक कार मौके पर छोड़ गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंजूर ने बिना पुलिस सत्यापन के अपना घर किराए पर दे रखा है,

See also  ठुकराल के मुकाबले भाजपा किसे बनाएगी मेयर का दावेदार भाजपा के पास भी है एक मुस्लिम सशक्त मुस्लिम उम्मीदवार - पढ़ें यह खबर

और बीती रात कोई बड़ी वारदात हो सकती थी, मसलन यहां रहने वाले लोगों की जान भी जा सकतीं थीं, अब देखना यह है कि पुलिस इन अज्ञात बदमाशों के गिरवाने तक आखिकार कैसे पहुंचेगी। आपको बता दें शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें क़ानून व्यवस्था की जरा भी दहशत नहीं है, आएं दिन शहर में बदमाशों का खोफ बरकरार है, वहीं यह बदमाश खुलें आम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं,कल देर रात काशीपुर के कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पाश कालौनी में इस कदर दहशत फैला दी लोगों में हड़कंप मच गया,

 

बीती रात काशीपुर के 10-12 बदमाश अवैध हथियारों से लैस होकर गांधी कालोनी के रहने वाले मंजूर अहमद के घर पहुंचे और उन पर धावा बोल दिया, प्रत्यदर्शियों के मुताबिक मामूली कहासुनी पर मंजूर के घर में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर फोन कर इस मामूली कहासुनी की जानकारी देते हुए वहां से दस से बारह अज्ञात बदमाशों को रुद्रपुर बुलाया और मंजूर के घर पर धावा बोल दिया, बताया जा रहा है तीन कारों में सवार होकर यह बदमाश यहां पहुंचे और अवैध तमंचों से लैस होकर शहर में आए स्थानीय निवासी जावेद खान ने बताया कि मंजूर ने जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को किरदार के तौर पर अपने घर में कमरा किराए पर दे रखा कल सुबह मंजूर के घर में पानी की किल्लत हो गई।

 

इसकी शिकायत जब उक्त किरदार ने मंज़ूर से की तो दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके बाद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन उक्त किरदार ने मंज़ूर को देख लेने की धमकी दी, इसके बाद देर रात तीन कारों में सवार होकर 10-12 अज्ञात बदमाश रात के करीब 11 बजे मंजूर के घर आ धमके और उन्होंने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी, मोहल्ले में शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आएं और उन्होंने बीच-बचाव किया तो उक्त बदमाश उनके साथ भी हाथापाई करने लगे यह देखकर जब महिलाओं ने शोर शराबा शुरू कर दिया तो उक्त बदमाशों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी,

See also  उत्तराखंड - वन अफसरों पर फूटा सीएम धामी का गुस्सा, विदेश दौरे पर लगाईं रोक

 

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त बदमाशों को घेर लिया, लेकिन तमंचे के बल वह दहशत दिखाकर वहां से भाग खड़े हुए , सवाल यह है कि आखिर किस मकसद से उक्त बदमाशों को यहां बुलाया गया और क्या मंजूर के साथ कोई अनहोनी घटना को अंज़ाम देने के मकसद से यह बदमाश यहां आएं थे यह बदमाश तीन कारों में सवार होकर आए जिसमें दो कारों में सवार होकर यह भाग खड़े हुए जबकि एक कार मौके पर छोड़ गए हैं,

 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंजूर ने बिना पुलिस सत्यापन के अपना घर किराए पर दे रखा है, और बीती रात कोई बड़ी वारदात हो सकती थी, मसलन यहां रहने वाले लोगों की जान भी जा सकतीं थीं, अब देखना यह है कि पुलिस इन अज्ञात बदमाशों के गिरवाने तक आखिकार कैसे पहुंचेगी।


ख़बर शेयर करे -