हल्द्वानी_UP के चोर UK आकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम,एक फरार, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी/उत्तराखंड

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

हल्द्वानी- पुलिस ने छह जुलाई को कार्तिकेय कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस घर से चोरी हुई 10 लाख की नकदी में से सिर्फ 4600 रुपये ही बरामद कर सकी है। यही हाल जेवरात का भी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मंगलवार को बहुउद्देशीय भवन के सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व लिपिक के बेटे नितिन सूर्या ने बीती 11 जुलाई को घर से लाखों के जेवरात और 10 लाख की नकदी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।

 

बताया कि जांच के दौरान करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। दोनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित हनीफ होटल में ठहरे थे। होटल के रिकार्ड से तीनों के पहचान दस्तावेज मिले, जिससे आरोपियों के पतों की जानकारी मिली। टीमें यूपी के संभल पहुंची। पता चला कि आरोपी फिर हल्द्वानी के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने सोमवार रात मुखानी क्षेत्र के पूरनपुर तिराहा से अफजाल निवासी संभल जिला चंदौसी यूपी और आसिफ अली निवासी सैमरी थाना राजपुरा को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस पूछताछ में नवाब अली निवासी सैमरी थाना राजपुरा संभल भी चोरी में शामिल निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चार चांदी के सिक्के, चार सोने की अंगूठी, चार जोड़ी झुमकी, चार चांदी की पायल, 12 चांदी की पायल, एक सोने का सिक्का और 4600 रुपये बरामद किए। पुलिस द्वारा बरामद चोरी का माल मुकदमे में बताई गई नकदी और जेवरात से काफी कम है।

See also  यहाँ 14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - पढ़े मौत का कारण

जल्द ही अन्य माल बरामद किया जाएगा 

सीओ नितिन लोहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी का अन्य माल भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। नवाब अली फिलहाल फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यूपी से चोरी करते थे चोर

यूपी से आकर होटलों में रुकते थे और रेकी कर चोरी करते थे। पूछताछ में पता चला कि चोर यूपी से आते थे। यहां घनी आबादी के बीच होटलों में रुकते थे। दो-तीन दिन तक रेकी करते और बंद घरों को निशाना बनाते थे। फिर वे यहां से अलग-अलग बसों से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाते।

गिरफ्तारी-

1- अफजल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 28

2- आशिफ अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष

बरामदगी-

1- 04 सिक्के सफेद धातु के

2- 04 अंगूठी (लेडीज) पीली धातु

3- 04 जोडे झुमके पीली धातु

4- 04 चैन पट्टी (पायल) सफेद धातु

5- 12 बिछुए सफेद धातु

6- 01 सिक्का पीली धातु

7- नकद रूपया 4600/

प्रकाश में आया अभियुक्त नबाब अली पुत्र इकबाल निवासी सैमरी घाना रजपुरा जिला सम्भल (गिरफ्तारी शेष)

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 बलवन्त सिंह

2- उ०नि० विजय मेहता

3-हे0का0 इसरार नबी

4-का0 रविन्द्र खाती

5-कानि0 मनीष खाती

6- कानि0 सुनील आगरी

7- कानि0 धीरज सुगड़ा

8- कानि0 बलवन्त सिंह

9- कानि0 राजेश बिष्ट एसओजी

10- कानि0 चन्दन नेगी एसओजी


ख़बर शेयर करे -