पूर्व विधायक ने की प्रेसवार्ता एस एस पी सहित सत्ताधारी सफेद पोश नेताओं को घेरा,कह डाली यह बड़ी बातें

ख़बर शेयर करे -

कर्तव्य निष्ठा पुलिस अफसरों को काम नहीं करने दे रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

राजनितिक दबाव में काम कर रहे हैं कप्तान जीजा साले की सरकार में दलाली चर्म पर -पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल

33 प्रतिशत कमीशन का बड़ा खेल चल रहा है साला पुलिस चौकियों में बैठकर करता है पंचायतें तय होता है लेन देन

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने लंबे अर्से के बाद मीडिया के सामने जिन राजों से पर्दा उठाया है वह बेहद चौंकाने वाले हैं, शहर के सिटी क्लब में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मीडिया कर्मियों से रुबरु हुए और उन्होंने सबसे पहले जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर बेहद संगीन आरोप जड़ दिए।

उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जन हित के मुद्दों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का प्रयास करते हैं उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी अपने कार्यालय में बुलाकर लताड़ लगातें है, और उन्हें ईमानदारी से काम करने के लिए रोक दिया जाता है, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्तारुढ़ नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं ताकि उनकी कुर्सी सही सलामत रहे।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शहर विधायक शिव अरोरा को संरक्षण देने की बात भी कही और एस एस पी को आड़े हाथों लेते हुए आंखें बंद करके बैठे रहने की बात कही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राहत कोष से जारी एक आर्थिक सहायता का चेक जो 5000 का है उसे पीड़ित को दिए जाने के एवज में दलाली की रकम 3000 रुपए मांगी गई थी जिस व्यक्ति ने दलाली की रकम मांगी उसे विधायक शिव अरोरा का संरक्षण हासिल है।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों विधायक शिव अरोरा के कार्यलय से मुख्यमंत्री राहत कोष से आए आर्थिक सहायता के चेक लाभर्थियों को बांटे गए थे लेकिन वहां इंतजार के बावजूद भी फुलसुगा के रहने वाले एक व्यक्ति को चेक नहीं दिया गया था जिसके बाद उसके पास जावेद नामक व्यक्ति ने फोन पर चेक दिए जाने के एवज में 3000 हजार रुपए की दलाली मांगी मसलन 5 हजार का चेक देने के लिए 3000 हजार रुपए की दलाली मांगी गई थी।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जावेद को शहर विधायक शिव अरोरा का संरक्षण हासिल है और शहर विधायक आए दिन अपराधियों को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनाकर उन्हें खुली छूट देने का खेल खेल रहे हैं उन्होंने कहा कि अपहरण और मारपीट करने वालों बदमाशों को पुलिस का और कानून व्यवस्था का कोई खोफ नहीं है।

आम कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने विधायक के दबाव में काम करने वाले जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को नसीहत दे डाली उन्होंने कहा कि आंखें मूंद कर बैठने वाले कप्तान साहब के कार्यकाल में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कर्तव्य निष्ठा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है, उन्होंने सीएम धामी सहित डीएम से आग्रह करते हुए इन सभी पहलुओं का संज्ञान लेने की बात कही।


ख़बर शेयर करे -