रुद्रपुर_घर-घर तुलसी अभियान के तहत नगर आयुक्त को भेंट किया एक तुलसी का पौधा

ख़बर शेयर करे -

संवाददाता – शादाब हुसैन

रूद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी,पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को फूलों का गुलदस्ता देकर, शॉल ओड़ाकर और उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मीना शर्मा ने घर-घर तुलसी अभियान के तहत नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को एक तुलसी का पौधा भी भेंट किया l उल्लेखनीय है कि शहर का ट्रेचिंग ग्राउंड जहां कूड़े के पहाड़ बन गए थे,उसको हटाने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे थे,लेकिन वह प्रयास सफल नहीं हो पा रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, उदयराज सिंह और नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा पिछले दिनों जो प्रयास किए गए

उसके सार्थक परिणाम सामने आए, और वह कूड़े का ढेर वहां से बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है,जिस कारण क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहोल है,जिसको लेकर आज तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल का पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर,और फूलों का गुलदस्ता देकर,साथ ही उन्हें तुलसी का एक पौधा भी भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बावरा,सैजना ग्राम के तीन बार प्रधान रहे, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंत,सांसद प्रतिनिधि रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साजिद खान, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली, बी डी सी राखी जोशी,पूर्व बी डी सी राकेश जोशी,नगर निगम की पूर्व पार्षद प्रीति साना,मोहन खेड़ा,अबरार अहमद,अशफाक अहमद,बाबू खान, परवेज कुरैशी,

See also  हल्द्वानी_पुलिस और नागरिकों के बीच समन्वय के लिए सीएलजी मीटिंग का किया गया आयोजन

एडवोकेट संजय आईस,फरमान सिद्दीकी,पूर्व पार्षद कालीचरण वाल्मीकि, दिनेश मौर्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष चेतन भट्ट, सरोज रानी, पूनम गुप्ता, सुभाष दिवाकर, राजीव यादव, आजम खान, गब्बर कोली, रामप्रसाद, पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी, राजेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा,अरविंद सक्सेना,सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


ख़बर शेयर करे -