तो क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष के माफ़ी मांगने से खत्म हो गई दिलो में लगी टीस, कांग्रेस के चंद मठाधीशों ने खेल दिया खेल, कौन है यह ठेकेदार?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – नर्स तस्लीमा मामले में राज्य सरकार को घेरने वाली विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले को जमकर हो हल्ला मचा रही है, लेकिन एक तथा कथित बयान से जनपद ऊधम सिंह नगर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया,यह बयान किसी आम कार्यकर्ता ने नहीं बल्कि जिले में कांग्रेस की सबसे ऊंची गद्दी पर विराजमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने दिया था,उनका यह बयान जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गया और कुछ कांग्रेसियों सहित आम जनता भी उनके तथा कथित बयान को लेकर सड़कों पर उतर आई,दर असल कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने नर्स तस्लीमा को इंसाफ दिलाने की मुहिम में एक प्रदर्शन में कुछ ऐसा कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेसियों और युवाओं के सीने में ज्वाला धधक गई और उनका चोतरफा विरोध शुरू हो गया।

 

यह तक जिले के कुछ शहरों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पुतलों को भी आग के हवाले कर दिया , बल्कि अगर कहा जाए तो युवाओं ने भविष्य में कांग्रेस पार्टी को वोट न देने का संकल्प तक ले लिया, अपनी किरकिरा होता देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने एक स्थानीय चैनल को इंटरव्यू देते हुए फटाफट माफी मांगी और गिने चुने मुस्लिम कांग्रेसियों को अपने कार्यालय पर बुलाकर उन पर डोरे डालना शुरू कर दिया, सूत्रों की मानें तो उनके साथ चंद मुस्लिम कांग्रेसियों ने उनकी हा हा हा में मिलते हुए मामले को रफा-दफा करने का भरसक प्रयास किया,यह चंद नेता वो है मुस्लिमों को अपनी नीजी सम्पत्ति समझते हैं।

 

और खुद को साबित करने का लंबे समय से लगातार प्रयास कर रहे हैं, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला इन छुट भाईयों ने आदरणीय जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के तथा कथित बयान को दर किनार करते मुस्लिमों को रिझाने का प्रयास किया और जिलाध्यक्ष के सामने अपने नंबर बढ़ाए, लेकिन इन छुट भाईयों ने जिलाध्यक्ष के तथा कथित बयान को हरगिज गलत नहीं माना मतलब जी हुजूरी करने वाले यह चंद मुस्लिम कांग्रेसी नेता अपना उल्लू सीधा करने की जुगत भिड़ाते और वहां खुद को मुस्लिम समाज का ठेकेदार साबित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी, लेकिन अंदरुनी तौर पर इन छुट भाईयों कांग्रेसियों की जमकर खीली उड़ाई जा रही है,एक विश्वसनीय सूत्र बताया कि निकाय चुनाव में टिकट के खातिर यह सफेद पोश कांग्रेसी नेता किस हद तक गिर सकते हैं हमने वहां यह देख लिया, लेकिन कांग्रेस नेता का वो बयान आज भी कानों में गर्म शीशे की तरह पिघल रहा है हम इसे बिल्कुल नहीं भुला सकते हैं।


ख़बर शेयर करे -