उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाई जायेगी भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती : गोपाल रावत

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी ( नैनीताल ), भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की 137वीं जयन्ती आगामी 10 सितम्बर को उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जायेगी । जयन्ती समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। यह जानकारी पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त जन्म जयन्ती समारोह समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखण्ड, गोपाल रावत ने एक प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से दी है।

गोपाल रावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की जन्म जयन्ती हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती रही है, लेकिन इस बार जयन्ती समारोह को अधिक व्यापक व भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, ताकि आज की पीढ़ी उनके महान कार्यों तथा महान त्याग को जान सके और पण्डित जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतर योगदान सुनिश्चित करने को प्रेरित हो सके ।

समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखण्ड श्री गोपाल रावत ने कहा है कि उत्तराखण्ड के सभी विकासखण्ड, तहसील प्रशासन, नगर निकाय प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इस बाबत अवगत करा दिया गया है और जयन्ती समारोह को सफल बनाने के लिए जरूरी तैयारियां करने का अनुरोध किया गया है।

श्री रावत ने आगे कहा है कि अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले जन्म जयन्ती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेंगे और इस तरह जयन्ती समारोह समिति के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्द्धन भी करेंगे। के मुख्य संयोजक श्री रावत ने कहा है कि पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त जयन्ती समारोह को भव्य एवं व्यापक बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं। पहली बार अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, ताकि उनकी गरिमामयी उपस्थिति में देश के महान सपूत के महान कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके ।

गोपाल रावत ने कहा है कि सभी तैयारियो को अन्तिम रूप देने में तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पण्डित गोबिन बल्लभ पन्त जन्म जयन्ती समारोह समिति के सभी पदाधिकारी समर्पण भाव से जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा है कि आगामी 29 अगस्त को जिला प्रशासन अल्मोड़ा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक निश्चित हुई है , जिसमें जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को अन्तिम रूप दिया जायेगा ।


ख़बर शेयर करे -