नर्स तसलीम जहां के स्वयजनो से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,शीघ्र विधायकों सहित रुद्रपुर में धरना शुरू करने की कही बात

ख़बर शेयर करे -

गदरपुर – तसलीम जहां मामले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस फिर एक बार हुंकारा भरने की तैयारियां में जुट गई है,इस बात को खूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ कर दिया है, तसलीम जहां हत्याकांड और बत्लत्कार मामले की सीबीआई जांच करने के लिए फिर एक बार कांग्रेस मैदान में कूदने की तैयारी कर रही है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मृतक नर्स तसलीम जहां के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे उन्होंने नर्स तसलीम जहां के पिता नफीस से इस संगीन मामले की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि हम इस संगीन हत्याकांड और बत्लत्कार के मामले को दबाने नहीं देंगे और सरकार पर दबाव बनाकर इस मामले की सीबीआई जांच की पुरजोर मांग की जाएगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ छात्र छात्राओं का सहयोग भी मिल रहा है।

 

 

शीघ्र ही मामले के वास्तविक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी, बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नफीस के घर पहुंचे और मृतक नर्स के मुलाकात कर उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि मृतक नर्स तसलीम जहां के परिजनों को न्याय दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं, आंदोलन कर रहे छात्रों को तालिबानी करार दिया है, जिम्मेदारी अफसर महिलाओं की सुरक्षा का ठेका न लेने की बात कह रहे, राज्य में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, देवभूमि में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं है, उत्तराखंड में कानून व्यवस्था जंगल राज का रुख अख्तियार कर चुकी हैं उन्होंने साफ किया कि शीघ्र ही कांग्रेस के विधायकों को साथ लेकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा, इस दौरान सुरेन्द्र पाल, शाकिर अली, विजय कुमार, ममता हलदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -