शहर विधायक शिव अरोरा के ढाई साल के कार्यकाल से आखिर क्यों ख़फ़ा है रुद्रपुर विधानसभा की आम जनता

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – करीब ढाई साल के कार्यकाल खत्म होने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा आम जनता के निशाने पर आ गए हैं, और उनकी कार्यशैली को लेकर तरह तरह की तल्ख टिप्पणियां की जा रही है,यह सब टिप्पणियां सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है, और स्थानीय लोगों द्वारा विधायक शिव अरोरा के ढाई साल के कार्यकाल को सिरे से खारिज किया जा रहा है, वहीं एक समाजसेवी ललित बिष्ट ने तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यहां तक लिख डाला कि शहर विधायक शिव अरोरा पूरी तरह नाकाम साबित हो गये और उनके आफिस में बैठकर कुछ चापलूसों द्वारा एडिटिंग का काम किया जा रहा है, जिन्हें बढ़े औधो का लालच है, वहीं एक स्थानीय सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की एक पोस्ट में तमाम लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त है इसमें अधिकांश लोगों ने शहर विधायक शिव अरोरा को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए उन्हें विकास की गति से भटकने की बात कही,

 

एक अन्य सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट में फिर एक बार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को संघर्षशील साबित किया गया है जबकि शहर के मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिव अरोरा के सोच और उनके द्वारा विकास के दावों को चुनौती दी गई है, यहां बताते चलें इन पोस्टो पर आई टिप्पणियों से एक ओर बात साफ हो गई है मतलब शहर से धर्म मजहब और जाति ऊंच नीच की राजनीति का सफाया होता दिखाई दे रहा है, सत्तारूढ़ भाजपा की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोग अपनी टिप्पणियां दे रहे हैं, मसलन सूबे में अब धर्म जाति की राजनीति को खुली चुनौती दी जा रही है, वहीं अगर बात करें जल्द सम्पन्न होने जा रहे निकाय चुनावों की यह भी भाजपा खिसकती दिखाई दे रही है, अधिकांश लोगों ने रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की कुर्सी के समाजसेवी संजय ठुकराल को अपनी पहली पसंद करार दिया है, वहीं गिने चुने लोगों को भाजपा को समर्थन दिया, शहर में अब जाति धर्म की राजनीति का सफाया होता दिखाई दे रहा है,यह ये भी बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में शहर विधायक शिव अरोरा करीब 7 हजार मुस्लिम मत मिले थे,उस समय विधायक शिव अरोरा जात पात धर्म जाति की राजनीति से अलग थलग थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने धर्म जाति और मजहब की राजनीति को बढ़ावा दे दिया, वहीं बहुत से गंभीर मामलों उन उन पर तथा कथित आरोप लगाएं गये, जिन्हें लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल खुलकर मैदान में कूद पड़े और उन्होंने विधायक शिव अरोरा को लेकर जमकर मोर्चा खोल दिया, वहीं आम आदमी के बीच पकड़ बनाकर शहर की गंभीर समस्याओं को जग जाहिर किया, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने यहां तक कहा कि 2000/2000 रुपए देकर वोट लेने वालों से जनता वाकिफ हो चुकी है, जो लोग चुनाव में हुए खर्च को पूरा कर रहे हैं उन्हें जनता के हितों की जरा भी परवाह नहीं है, पूर्व विधायक ने मौजूदा विधायक शिव अरोरा की बहुत सी घोषणाओं को हवाई कराया दिया, फिलहाल अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठेगा।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -