प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर फूंका गया राज्य में शासित भाजपा का पुतला राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा के आव्हान पर आज पूरे राज्य में कांग्रेसियों ने जोरदार करते हुए प्रदेश में शासित भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया, ऊधम सिंह नगर में कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसियों ने शहर के डीडी चौंक पर भारतीय जनता पार्टी के पुतले का दहन किया, जिसके कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाअधिकारी उदयराज सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा,

 

इस ज्ञापन में कहा गया कि बीते कुछ समय से उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा चुकी है, हत्या, डकैती के साथ ही महिलाओं पर हो रहे अपराधों की घटनाओं में इजाफा हुआ है राज्य में महिलाओं और बेटियों के साथ आए दिन कई जघन्य अपरोधों की वारदातों ने तेजी पकड़ी है, जिसके फलस्वरूप देवभूमि उत्तराखंड में महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, कहा गया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जो पूरे देश में चर्चा में रहा था इस हत्याकांड के असली गुनहगारों का पुलिस आज तक पर्दाफाश नहीं कर पाईं इसके अलावा हेमा नेगी पिंकी हत्याकांड चम्पावत में नाबालिग से दुष्कर्म मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म श्री नगर में युवती से दुष्कर्म का प्रयास बहदारबाद में 13 साल की मासूम के साथ गैंगरेप के बाद हत्या रुद्रपुर में नर्स की हत्या और बत्लत्कार देहरादून आई एस बी टी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं शर्मसार कर देने वाली है।

 

और देवभूमि की अस्मिता को कलंकित और तार तार करने देने वाली है, कहा गया कि महिला अपराधों की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले पायदान पर पहुंच चुका है, लेकिन राज्य सरकार महिलाओं के प्रति होने वाले जनन अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम हो रही महिलाओं पर बढ़ रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती आ रही है और सरकार उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते महिला अपराध की घटनाओं को संरक्षण प्रदान कर रही है,इन जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे उत्तराखंड में महिलाएं और बेटियां खुद असुरक्षित महसूस कर रही है अतः मैं कहां गया कि राज्य में बिगड़ती कानून को सशक्त बनाने और महिला अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, रुद्रपुर में नर्स मामले की सीबीआई जांच करा कर महिला अपराधों से जुड़े दोषियों को सख्त सख्त से सजा से दंडित किया जाए।

See also  इन सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के डीएम उदयराज सिंह ने एसडीएम मनीष बिष्ट को मजिस्ट्रेट किया नियुक्त

कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान -हिमाशु गावा

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन बीते कुछ दिनों से राज्य में शासित भारतीय जनता पार्टी देवभूमि उत्तराखंड को कलंकित करने पर आमादा है, राज्य में घट रही हृदयविदारक घटनाओं पर सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खामोशी अख्तियार कर ली है, आखिर मुख्यमंत्री कर क्या रहे हैं, उन्होंने फिर एक बार कहा कि मुख्यमंत्री से उत्तराखंड की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही तो उन्हें इन सब मामलों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, और जाकर घर बैठ जाना चाहिए,एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हमारे लिए अहम भूमिका रखता है, पुलिस ने हमारे एक साथी को जबरन हिरासत में ले लिया था, लेकिन हमारे कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी और उनकी मुहिम कामयाब रही।

महिला अपराधों में खुद भाजपाई शामिल इस लिए चुप्पी साधे हुए सीएम – सीपी शर्मा

वहीं दूसरी तरफ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने फिर एक बार सरकार और भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं से जुड़ी जो घटनाएं हो रही है उन सब में कहीं न कहीं खुद भाजपा नेता शामिल हैं, यही वजह है कि सरकार इन संगीन मामलों पर पर्दा डालने का भरसक प्रयास कर रही है, उन्होंने उत्तराखंड में महिलाओं से जुड़ी घटनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हमारे समाज की नारी शक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, उन्होंने कहा कि जो भाजपा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती वह इन जघन्य मामलों पर खामोश क्यों है मेरी तो समझ में नहीं आता, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि आने वाले निकायों में आम जनता इन्हें बेहतर सबक सिखाने का मन बना चुकी है,इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,उमा सरकार, ममता रानी, अरशद खा, अबरार हुसैन, सपना गिल, संजय आईस, नदीम अहमद खां, उमाशंकर,,उमर अली,देव मंडल, अमित शर्मा,किशन सिंह, केपी गंगवार, काजल गंगवार, हरप्रीत सिंह, मोनिका ढाली, जयदेव मदक, अर्जुन विश्वास सहित दर्जनों कागेसी मौजूद थे।

See also  हल्द्वानी_मेयर प्रत्याशी भुवन पांडेय पहाड़ी हिन्दू के समर्थन में आए दर्जनों संगठन

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -