पंतनगर – पारले जी चौक सिडकुल पंतनगर पर डॉल्फिन कम्पनी के पांच प्लांटों के मजदूरों का विगत पांच दिनों से चला आ रहा धरना आज पांचवे दिन भी जोशो खरोस के साथ जारी रहा। डॉल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता और अध्यक्ष ललित कुमार ने अवगत कराया कि आज पांचवे दिन भी कम्पनी के पर्चेजिंग मैनेजर अमरेंद्र प्रताप सिंह नामक गुंडे के नेतृत्व में वैन और मोटर सइकिलों में सवार होकर अचानक धरनास्थल पर आ धमके और महिला मजदूरों के साथ में अभद्रता, छेड़खानी, धक्का मुक्की और गाली गलौच शुरू कर दी।
इससे महिला काफ़ी आक्रोषित हो गईं और उक्त गुंडों से अपनी आत्मरक्षा का बीड़ा स्वयं उठा लिया और उक्त गुंडों को वहां से खदेड़ दिया। महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए इसलिए आगे आना पड़ा क्योंकि विगत पांच दिनों से डॉल्फिन कम्पनी के उक्त गुंडे पुलिस की मौजूदगी और संरक्षण में धरनारत महिलाओं के साथ में रोज बदतमीजी कर रहे थे। किन्तु वहां पर तैनात उत्तराखंड की मित्र पुलिस महिलाओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे उक्त गुंडों को अपने डंडे देकर उनके उक्त ‘महान’ कुकर्मों को को परवान चढ़ाने के लिए गुंडों का भरपूर साथ दे रही थी और महिलाओ द्वारा की जा रही शिकायत को नजरअंदाज कर रही थी तो ऐसे में अपनी सुरक्षा का बीड़ा महिलाओं को स्वयं उठाना पड़ा।
आज धरना स्थल पर श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधमसिंह नगर के अध्यक्ष और राणे मद्रास यूनियन के महासचिव दिनेश तिवारी और कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह ने सभा को सम्बोधित करके अवगत कराया कि मोर्चे से जुड़ी सिडकुल की सभी यूनियनें और सामाजिक संगठन डॉल्फिन मजदूरों के संघर्ष के साथ में पूरी तरह से ख़डी हैं और एक दो दिन के भीतर ही मोर्चे के बैनर तले बहुत बड़ा कार्यक्रम लेकर मजदूरों की सामूहिक एकता का प्रदर्शन किया जायेगा और निर्णायक संघर्ष की ओर कदम आगे बढ़ाये जायेंगे। आज हुई सभा इंटरार्क मजदूर संगठन किच्छा के अध्यक्ष हृदेश कुमार, इंटरार्क मजदूर संगठन पंतनगर के साथी विशाल कुमार,CNG टैम्पू यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, ठेका मजदूर कल्याण समिति के साथी मनोज कश्यप,एडविक कर्मचारी संगठन से साथी दयाराम आदि नेभी सम्बोधित किया और आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। डॉल्फिन मजदूर संगठन की ओर से हमारे समर्थन में धरना स्थल पर उपस्थित होकर हमारा मनोबल हेतु आपको कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं आपका यह स्नेह और भाईचारा हमेशा बना रहेग, इस दौरान सुनीता देवी, पिंकी गंगवार, रजनी, लक्ष्मी, ममता, कृष्णा देवी, प्रेमवती, आशा, प्रीति, सीमा, मीना, कंचन , ज्योति गुप्ता, पुष्पा,नीरज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर डाटी रही।
एम सलीम खान ब्यूरो