धरने पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों के बीच पहुंचे शहर विधायक शिव अरोरा, दिया न्याय उचित कार्रवाई का आश्वासन

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – बीते छह दिनों से धरना दे रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों के बीच आखिरकार आज शहर विधायक शिव अरोरा जा पहुंचे जहां उन्होंने विस्तार से इन मजदूरों की मांगों को सुना धरने पर बैठे मजदूरों ने उन्हें बताया कि की डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन द्वारा कैसे अपने तथा कथित गुंडों से धरने पर बैठी महिलाओं को डरने धमकने का खेल रहे हैं, बताया कि उनके पास बहुत सी वीडियो मौजूद हैं जिनमें यह तथा कथित गुंडे खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि किस तरह से नियमित कर्माचरियों को ठेका प्रथा में धकेल दिया और उनके रूके हुए वेतन और बोनस को रोक दिया गया।

 

उन्होंने अपनी सभी मांगों पर शहर विधायक शिव अरोरा से हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही, वहीं शहर विधायक शिव अरोरा ने इन मजदूरों को भरोसा दिलाया कि जिलाअधिकारी से बातचीत कर एक कमेटी का गठन कर हर जायज़ मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन से बातचीत की जाएगी और अन्य मुद्दों पर जल्द ही कारवाई करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर काम कर रही है, श्रमिकों के हितों में जो भी बेहतर होगा उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास है कि राज्य में सभी के हितों को एक समान देखा जाए इसलिए श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -