नवनियुक्त एसएसपी का वन तस्करो ने ताबड़तोड़ गोली चला कर किया स्वागत,मुठभेड़ तीन वनकर्मी घायल

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर/लालकुआँ – ऊसिंह नगर जिले के नवनियुक्त एसएसपी का स्वागत वन तस्करो ने ताबड़तोड़ गोली चला कर किया।जिसके बाद से वन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज में वन अधिकारियो को सूचना मिली की कुछ लकड़ी तस्कर जंगल में लकड़ी तस्करी के लिए घुसे हुए है। जिसपर रेंजर रूप नारायण गौतम अपनी टीम के साथ जंगल में गस्त के लिए निकले । इस दौरान गुलरभोज से लगे जंगल में वन तस्कर और वनकर्मी आमने सामने आ टकराए।

 

वन विभाग की टीम को देख तस्करो ने एक के बाद एक टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। वन कर्मियों ने भी जवाब में हवाई फायरिंग की जब तक टीम कुछ समझ पाती तब तक रेंजर सहित चार वन कर्मी घायल हो गए। रेंजर रूपनारायण गौतम, वनरक्षक सौरभ शर्मा, कमल तिवारी, हीरा सिंह घायल हो गये , आनन फानन में रेंजर सहित चारों घायल वन कर्मियों को रुद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया। इधर देर रात घाटन की सूचना पर नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।

उन्होंने बताया की सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग तस्करों की पहचान कर जानकारी जुटा रहा है और जल्द ही उन पर कार्यवाही की जायेगी। इधर वन तस्करों और वनकर्मी के बीच हुई मुठभेड़ का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


ख़बर शेयर करे -
See also  नवीन मंडी स्थल बबवाडा रुद्रपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया समस्त ईवीएम और वीवीपीएटी अन्य अभिलेखों को - डीएम उदयराज सिंह