जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा मीडिया से हुए मुखफित बोले नशा और अपराध मुक्त होगा जनपद

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जनपद ऊधम सिंह नगर के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आज जिले की कानून व्यवस्था को संभाल लिया एस एस पी मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले को नशा और अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों से पुलिस सख्ती निपटेगी, उन्होंने कहा कि जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाएगा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीरता से काम करेंगी मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीरता से शहर भर में पैनी नजर रखेंगी।

अपराधियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में संगीन मामलों पर भी बारिकी से नजर बनाए रखेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आपकों बता दें कि पूर्वी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी का तबादला पुलिस मुख्यालय करने के बाद शासन ने मणिकांत मिश्रा को जनपद ऊधम सिंह नगर की कानून व्यवस्था की कमान सौंपी है, मिश्रा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया, जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों की बैठक लेकर ज़रुरी दिशा निर्देश दिए और फिर पत्रकारों से बातचीत की।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_14 फरवरी को शहर में यह रहेगा रूट डायवर्जन,ध्यान दें ख़ास ट्रैफिक प्लान - पढ़े काम की ख़बर