रविन्द्र नगर में बंगाली एकता मंच के द्वारा आरक्षण की मांग लेकर सरकार का पुतला फूका

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – रविंद्र नगर क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी देव बाला और बंगाली समाज के लोगों ने सरकार और विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन किया । बंगाली समाज का कहना है कि विधानसभा में विधयक मुन्ना सिंह चौहान ने जो आपत्तिजनक बात कही बंगाली समाज के लिए वह भाजपा की नीति को साफ करती है बीजेपी बंगाली समाज को आरक्षण देने की बात तो करती है परंतु जब आरक्षण देने की बात आती है तो उसको विरोध करने के लिए विधायक मुन्ना सिंह चौहान जैसे लोगों को विधानसभा में खड़ा कर देती है अगर षड्यंत्र में भाजपा का कोई हाथ नहीं है तो भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान को तुरंत पार्टी से अनिश्चितकाल के लिए निष्कासित करें । विश्व हिंदू बंगाली एकता में संस्थापक सुब्रत विश्वास ने कहा माननीय सांसद अजय भट्ट द्वारा और भाजपा सरकार के नेता द्वारा कई बार बंगाली समाज का आरक्षण देने की बात संसद व बिभिन्न पटल से बंगाली समुदाय के अनुसूचित जाति की मांग को लेकर आवाज उठाई गई है परंतु उसके बाद सरकार के तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ।

नहीं थम रहा ग़ुस्सा पुतले दहन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी

गदरपुर विधानसभा के विधायक अरविंद पांडे भी कई वर्षों से बंगाली समाज से वादाखिलफि कराते आराहे हैं विधायक अरविंद पांडे ने विभिन्न मंचों से बंगाली बहुत क्षेत्र में बांग्ला भाषा लागू करने और क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा पढ़ने की बात कही परंतु वह भी आज तक लागू नहीं हुआ । विगत कई वर्षों से बंगाली समाज को विधायक अरविंद पांडे जैसे नेता ठग रहे है । विगत कुछ दिनों पहले भाजपा सरकार के अनुसूचित आयोग अध्यक्ष माननीय अरुण हालदार द्वारा भी बंगाली समुदाय को अनुसूचित जाति जल्द से जल्द देने की बात कही गई थी परंतु विधायक मुन्ना सिंह चौहान के वक्तव्य के बाद बंगाली समाज में बीजेपी सरकार की कथनी करनी को लेकर असमंजस सा माहौल बना पड़ा है । बंगाली समुदाय भाजपा के कथनी और करनी पर भरोसा नहीं कर पा रही है क्योंकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 90% बंगाली बीजेपी बीजेपी को वोट करती है । पहले बंगाली समाज वोट कांग्रेस को करती थी परंतु कांग्रेस के छाल और कपट के कारण भाजपा की तरफ रुख किया ।भाजपा भी वही बंगाली समुदाय के साथ छल कपट कर रही है जिस कारण बंगाली समुदाय में आक्रोश है। सरकार और विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन करने के लिए मजबूर है।बंगाली समुदाय के अधिकतर युवाओं ने प्रण लिया है जब तक अनुसूचित जाति की मांग के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती बीजेपी सरकार । तब तक भाजपा सरकार की कोई भी व्यक्ति सदस्यता नहीं लेगा । अनुसूचित जाति के मांग को लेकर पुतला दहन की कार्यक्रम विश्व हिंदू बंगाली एकता में के संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास रुद्रपुर मेयर प्रत्याक्षी संजय आईस , देव हालदार ,प्रीतम गायन राकेश हालदार, दिनेश चौहान, सूरज विश्वास ,धीरज विश्वास ,असित विश्वास, परिमल राय, विकास चौहान , आशीष मल्लिक , हालदार, देव बाईं, विश्वजीत हालदार , रोहित ,राजू सिंह ,विनोद मंडल आदि उपस्थित है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -