पूर्व विधायक ठुकराल के बयान के बाद सामने आया शहर विधायक शिव अरोरा का बयान, बोले खुद के पास नहीं है उपल्बधियां विकास कार्यों में रोडा अटका रहे

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय में स्थित शहर के सबसे बड़े पार्क को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और शहर विधायक शिव अरोरा फिर एक बार आमने-सामने आ गए हैं,इसकी वजह क्या है इस बात को हम पूरी तरह आपको बताते है,दर असल शहर में भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए शहर विधायक शिव अरोरा ने शहर के बीचोंबीच बने गांधी पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग के निर्माण का प्रस्ताव रखा था जिसे सरकार ने हरि झंडी दे और जिला प्रशासन ने अंडर ग्राउंड पार्किंग के निर्माण के निर्माण की शुरु कर दी, हालांकि जिला प्रशासन ने सिर्फ अभी गांधी पार्क की मिट्टी के नमूने लिए है जिनकी जांच की जा रही है, व्ही इस अंडर ग्राउंड पार्किंग के निर्माण के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मैदान में कूद पड़े और कहा कि अगर गांधी पार्क के साथ छेड़छाड़ की गई तो वो ईट से ईट बजा देंगे।

 

वहीं इस मामले पर जब शहर विधायक शिव अरोरा का पक्ष जाना गया तो पता चला कि शहर विधायक शिव अरोरा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार प्रसार के लिए गए हुए, फिर भी शहर विधायक शिव अरोरा ने इस मामले पर वीडियो काल पर अपनी प्रतिक्र व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधि दस साल तक लगातार शहर के विधायक रहे लेकिन उन्होंने अपने दस कार्यकाल में कोई भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया जिससे वह अपनी कोई बड़ी उपलब्धि गिना सके, उन्होंने कहा कि दस साल में शहर की ज्वलंत समस्याओं में ओर बढ़ोतरी हुई,अब जब शहर की जनता के विकास को देखते हुए शहर में विकास कार्यों को गति दी जा रही है।

See also  हल्द्वानी_कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का गजराज पर व्यंग,मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

 

पूर्व जनप्रतिनिधि बीना मामले का उचित संज्ञान लिए बिना जनहित के कार्यो में बंध बनाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद शहर की बहुत सी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है,शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के गांधी पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण क्या जा रहा है जो हर स्थिति में होगा, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि गांधी पार्क के पास ठेला लगाने वाले के लिए वैडिंग जोन का निर्माण, खेलों के लिए किच्छा बाईपास मोदी मैदान में स्टेडियम का निर्माण, किया जा रहा है, इसके लिए गांधी पार्क की आवश्यकता नहीं होगी उन्होंने कहा पूर्व जनप्रतिनिधि बे तजुर्बा होकर कुछ भी कह दे देते हैं उन्हें पहले धरातल की परिस्थितियों का ज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि उनके पास कुछ है तो गिनने के लिए लेकिन जनहित के विकास में रोडा बन बनिए और जो विकास कार्य हो रहे वो हर हाल में होंगे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -