भाजपा ने अधिकारियों को खुली लूट की परमिशन दे रखी है – हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करे -

भाजपा के राज में सुरक्षित नहीं है उत्तराखंड की बहन बेटियां – विधायक सुमित हृदयेश

महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी पर मौन है मुख्यमंत्री ने साधी चुप्पी – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या

सीएम के गृह जनपद में चारों ओर अपराधों और लूट खसोट मची -विधायक आदेश चौहान

अभी तो शुरुआत है लड़ाई लंबी चलेगी – विधायक तिलक राज बेहड

ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड में एक बाद एक हो रही जघन्य हत्याओं और संगीन अपराधों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी आखिरकार सड़कों पर उतर आई,9 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जो जनसैलाब उमड़ा उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को अपने बढ़ते जनाधार का अंदाजा करा दिया है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के आव्हान पर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में उमड़े जनसैलाब ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था का हो रहे चिरहरण का बुलदा खोल दिया सूबे में एक बाद एक अवस का शिकार हो रही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कांग्रेस नेताओं बड़े सवाल उठाए।

वहीं बल्तकार के मामलों में जिन भाजपा नेताओं के नाम जग जाहिर हुए हैं उन्हें भी नंगा कर चौराहे पर खड़ा कर दिया, इस प्रदर्शन में राज्य की पुलिस भी कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रही वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की आबरु को नोचने वाले भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, सरकार ने हैवानों को संरक्षण देने का ठेका ले रखा है, रुद्रपुर के चर चर्चित नर्स तसलीम जहां मामले का जिक्र करते हुए कहा गया कि भाजपा विधायक को बल्तकार के कुछ मुद्दे बेहद प्रभावित कर रहे हैं लेकिन एक नर्स के साथ हुए जघन्य बल्तकार और हत्या का मामला दिखाई नहीं दे रहा है,

आखिर रुद्रपुर के भाजपा विधायक इस मामले में क्यों गर्दन डाले हुए,अगर उन्हें अपनी विधानसभा में कानून व्यवस्था की इतनी ही चिंता है तो सार्वजनिक मंच पर आ नर्स तसलीम जहां मामले में कुछ कहने से क्यों बच रहे हैं, कहा गया है कि इस मंच से भाषण को चेतावनी दी रहे हैं कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है, और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाले अब मुंह छिपा कर बैठे हैं लेकिन याद रखना बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी एक दिन तो गर्दन छुरी के नीचे आएगी, उन्होंने कहा कि मासूम बच्चियों पर हो रहे एक एक ज़ुल्म का हिसाब लिया जाएगा, वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने राज्य के सभी अधिकारियों को कान खोलकर सुनने की जरूरत है सबकी सूची तैयार की जा रही है, बहुत से अधिकारियों का नाम दर्ज हो चुका है इसलिए सत्ता पक्ष की कठपुतली बन कर काम न करें, वरना सरकार आने के बाद बेहतर सबक सिखाया जाएगा,

उन्होंने कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार कर लो वरना भुगतान पड़ सकता है,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में शासित भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड को चारों ओर से लूटना शुरू कर दिया है, और अधीनस्थ अफसर इस लूट खसोट में पूरा किरदार निभा रहे हैं, हम सरकार आने के बाद लूटी गई एक पाई का हिसाब लेगे, विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि अभी तो महज़ अंगड़ाई ली है और सत्ता पक्ष के पसीने छूट गए हम तो आखिर दम तक लड़ाई लड़ने की जुगत भिड़ा रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा को उसके पतन का संदेश मिल गया और रही सही कसर निकाय चुनावों में पूरी कर दी जाएगी, शासन में बहुत सी ऐसी फाइलें घुम रहीं जिनमें महज कागजों में विकास दिखाकर करोड़ों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -