स्तन कैंसर से जंग लड रही हिना खान ने की पोस्ट, बोली इस एक ग़लती ने सब कुछ खराब कर दिया

ख़बर शेयर करे -

महाराष्ट्र मुंबई – स्तन कैंसर के तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड रही हिना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर अपने दर्द को साझा किया हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने चेहरे के साथ अपने स्वास्थ्य को शेयर करती रहती है,हिना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद संजीदगी भारी पोस्ट शेयर की है हालांकि बीते दिनों पहले उनके हार्ट ब्रेक से संबंधित पोस्ट सामने आई थी जिसके बाद उनके शुभचिंतक बेहद गंभीर हो गये थे इस बार हिना खान ने एक नयी पोस्ट शेयर की है जिसमें हिना खान ने बताया कि कोई भी फैसला करने पहले सोच समझना बेहद जरूरी है कि कुछ भी करने से पहले सोचे और आपका हर एक्शन आपके और आपके अपने के लिए बर्बादी का सबब न बन जाए और आपका वह एक्शन आपके अपनों को बर्बाद कर सकता है।

 

अगर दिमाग ठीक नहीं है तो राय मशविरा लेना बंद कर दे असल में हिना खान ने एक रील को शेयर किया है उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी पर अपनी राय देते हुए बताया है कि कुछ भी करने से पहले सोचों समझों और फिर अपने कदम आगे बढ़ाओ हिना खान ने वीडियो को शेयर कर लिखा है कि सेल्फ डिस्ट्रक्शन शुरू होता है नज़र अंदाज़ घमंड से जब आपका दिमाग खराब होता है आप राय मशविरा सलाह या सुझाव लेना बंद कर देते हैं आपका एक गलत फैसला सबकुछ ख़राब कर देता है एक्ट्रेस ने फिर लिखा आप भरोसा करो आपकों शायद मालूम नहीं है इसलिए कुछ करने से पहले सोचों समझों आपका एक गलत कदम आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए सब कुछ खराब कर सकता है, इसका अंदाजा एक गलत फैसले से सब खराब होता है अपना मुंह खोलने से पहले हजारों बार सोचों और याद रखे सिर्फ बेवकूफ को सब पता होता है आपको बता दें कि इससे पहले हिना खान ने अपने वर्क आउट का वीडियो शेयर किया था वीडियो में खान काफी भारी भरकम वर्क आउट करते नजर आ रही थी इसे शेयर करते हुए हिना ने लिखा था हजार वजह है।

See also  ED बार बार कर रही थी विरोध, हाईकोर्ट के आगे एक नहीं चली,जज ने देदी जमानत

 

खुद को नीचे गिराने की हर दिन लेकिन मैंने खुद से वादा किया है कि मैं अपने भविष्य को अच्छा रखूंगी मैं कमिटिड हूं और क्या आप? ये वर्क आउट मैंने डाक्टरों की राय मशविरा पर किया है वो भी जब मेरे जिस्म ने इसकी इजाजत दी,हिना खान स्तन कैंसर के तीसरे पायदान पर है और उनका लंबे समय से इलाज जारी है,हिना खान अपनी इस पोस्ट में बेहद रुहसा दिखाई दी मानों जैसे उनकी आंखों से आंसूओं की बौछार शुरू हो जाएगी, हिना खान एक अरसे से कैंसर से जूझ रही है उन्होंने बहुत सी बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर अपने दोस्तों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी से अवगत कराया है।हिना खान के फ्रैड उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।


ख़बर शेयर करे -