ऊधम सिंह नगर – जनपद के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा फिर एक बार बड़ा एक्शन लिया है, इस एक्शन में इस बार अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक उप निरीक्षक उनकी कलम का निशाना बन गये है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने करीब 5 महीने से अधिक समय तक एक मामले की विवेचना को लंबित रखने वाले और विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मनोज जोशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
वहीं इस मामले की जांच सीओ सिटी काशीपुर को सौंपी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि यदि कोई भी विवेचना अधिकारी विवेचना को बिना कारण लंबित रखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, आपकों बता दें कि इससे पहले वन कर्मियों पर की फायरिंग के मामले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया था, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का सख्त रुख देखकर अधीनस्थों के कान खड़े हो गए हैं।
एम सलीम खान ब्यूरो