नशा तस्करों की पीठ पर बरसा एस एस पी का हटर नशीले इंजेक्शन सहित दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों को लेकर एक्शन में आ गए हैं और अधीनस्थों पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, इसी के अनुरूप जिले में नशा की कमर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का हटर बरसा है ए एन टी एफ को नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए सक्रिय कर दिया गया है जिसके तहत ए एन टी एफ की टीम ने दो नशा तस्करों को शिकंजे में लिया है टीम के गठन के 24 घंटे के अंदर दो तस्करों को 108 नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है वहीं इस टीम ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को दिखा है।

 

ए एन टी एफ की टीम ने रामपुर नैनीताल हाइवे के खंड विकास विभाग की सड़क पर चैकिंग के दौरान आरोपी इरशाद अहमद जो गोदी थाना खजूरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश और वकील निवासी गांव उपरोक्त के कब्जे से 108 नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 8/22/60 एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे के संबंध में किसी भी तरह प्रकार नशीले पदार्थों की तस्करी करता पाएं जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी साथ ही उन्होंने सूचना देने वाले का नाम और नंबर गुप्त रखने की बात कही है।

See also  ऊधम सिंह नगर क्राइम अपडेट_बैग के अंदर मिला महिला का शव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,क्षेत्र में सनसनी

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -