भीमताल से हल्द्वानी आए दुर्घटना पीड़ित, प्रशासन से मांगा मुआवजा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – भीमताल के पतलोट क्षेत्र से हल्द्वानी पहुंचे सड़क दुर्घटना के पीड़ितों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा से हल्द्वानी पहुंचे सड़क दुर्घटना के पीड़ितों ने बताया कि 5 जून को पटलोट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई था जिसमें मैक्स खाई में गिरी 7 लोगों की मौत हुई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

जिसमें प्रशासन ने मृतकों को चार लाख रुपये और घायलों को मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी मृतकों को आधा मुआवजा मिला है जबकि घायलों को कोई मुआवजा नहीं मिला है वही जिस परिवार के माता-पिता खत्म हो गए उन बच्चों के देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है, ऐसे में स्थानीय विधायक और सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दुर्घटना पीड़ितों ने तत्काल मुआवजे की मांग की है।


ख़बर शेयर करे -
See also  आमरण अनशन कर रही महिलाओं से मुलाकात करने पहुंची महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा