हल्द्वानी_विधायक सुमित हृदयेश से मिले ऑटो चालक, समस्याओं के त्वरित समाधान का मिला आश्वासन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी-नैनीताल तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर सोसाइटी का एक शिष्टमंडल आज विधायक सुमित हृदयेश से उनके निवास पर मिला। इस दौरान चालकों ने प्रशासन द्वारा उनके साथ किए जा रहे उत्पीड़न और बिना उचित सुनवाई के उन पर बनाए जा रहे दबाव की शिकायत की। चालकों का कहना था कि प्रशासन की इस मनमानी के चलते उनकी आजीविका पर संकट आ गया है, जिससे वे अत्यंत पीड़ा में हैं और यह व्यवहार अन्यायपूर्ण है।

प्रशासन की मनमानी से हो रही है आर्थिक तंगी

ऑटो चालकों ने बताया कि प्रशासन के दबाव और अनुचित कार्रवाई के कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। चालकों का कहना था कि प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है और उन्हें गलत तरीके से उत्पीड़ित किया जा रहा है। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि वे बिना किसी भय के अपनी रोजी-रोटी कमा सकें।

हल्द्वानी विधायक सुमित ने की त्वरित कार्रवाई

विधायक सुमित हृदयेश ने चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और तुरंत सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी और आरटीओ से फोन पर बात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और उनके उत्पीड़न को रोका जाए।

न्याय की सुनिश्चितता का आश्वासन

हल्द्वानी विधायक सुमित ने चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी आजीविका और अधिकारों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक दबाव से निपटने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऑटो चालक अपने काम को निर्भय होकर कर सकें।

See also  पहाड़गंज में युवती के यौन शौषण के मामले मुख्य आरोपी राशिद की सामने आई तस्वीर

शिष्टमंडल में शामिल हुए यह प्रमुख लोग

इस मुलाकात के दौरान टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केदार पालड़िया, प्रिंस आहूजा, गिरीश जोशी, पंकज नेगी, जसोद देयोपा, दया किशन पांडे, पूरन कार्की, सोनू सिंधी, चिंतामणि पोखरिया और हरीश चन्द्र तिवारी समेत अन्य ऑटो चालक उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -