शहर की गुड़ मंडी में जाम बना मुसीबत, धन सेठ व्यापारियों को नहीं है पुलिस का खौफ

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – शहर के सबसे व्यस्त बाजार में चार पहिया वाहन पैदल बाजार जाने वाले के लिए खासी मुसीबत बन गये है,आलम यह है कि धना सेठ व्यापारियों को यातायात व्यवस्था की जरा सी भी चिंता नहीं है,इनकी दुकानों पर चार पहिया वाहनों से ग्राहकों को सड़क जाम करने में महारत हासिल है वहीं यह दुकान दार अपने ग्राहकों को जरा भी नाराज़ नहीं करते जिसने चाहा बीच सड़क पर वाहन पार्क किया गया।

और घुस गया इनकी दुकानों में फिर चाहे आम आदमी को कोई भी परेशानी उठानी पड़े इनकी बला से सबसे ज्यादा जाम और यातायात अवरूद्ध श्री वर्धमान महावीर किराना मारचेट के आगे देखने को मिलता है, वहीं बीच सड़क लगे ठेले भी जाम में अहम किरदार निभा रहे है इसके अलावा सिब्बल सिनेमा रोड स्थित सीके चाप जंक्शन पर रोजमर्रा सड़कों पर वाहन पार्क कर बीच सड़क शराब के जाम छलकते हुए दिखाई देते हैं।

वहीं सिब्बल सिनेमा रोड पर स्थित दुकानदारों ने निगम द्वारा चौराहे और सीसी रोड पर बेतुके रुप से अवैध वाहनों को बीच सड़क खडा कर अतिक्रमण कर रखा है, अगर इन्हें कुछ कहा जाएं तो यह दुकानदार गाली गलौज करने पर आमादा हो जाते हैं, फिलहाल एक समाजिक कार्यकर्ता ने इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई है, जिसके बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस का डंडा इन दुकानदारों पर बरस सकता है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -